दुमका : झारखंड की उपराजधानी दुमका में इस वर्ष रामनवमी पर सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. जिले के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार खुद व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं.
हालांकि दुमका को शांतिपूर्ण जिला माना जाता है, लेकिन झारखंड के हजारीबाग जिले में पिछले दिनों रामनवमी के मंगला जुलूस में हुए बवाल के बाद पुलिस मुख्यालय स्तर से सभी जिलों को रामनवमी पर विशेष अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश जारी किया गया है.
एसपी के निर्देश के बाद जिले के सभी 16 थानों में रामनवमी को लेकर विशेष बैठक की गई. जिसमें पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यों से जुड़े लोग शामिल हुए.
बैठक में पुलिस-प्रशासन की ओर से साफ तौर पर कहा गया कि आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ रामनवमी मनाएं. किसी तरह की अव्यवस्था फैलाने की कोशिश न करें. जिस रास्ते से रामनवमी जुलूस गुजरेगा, अगर वह दूसरे धर्म के लोगों का पूजा स्थल है, तो ऐसा कुछ न करें, जिससे दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो.
साथ ही डीजे पर कोई भड़काऊ गाना न बजाएं. अन्यथा रामनवमी समिति से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. यहां तक प्रशासन ने डीजे मशीन किराए पर देने वालों को भी हिदायत दी है कि अगर आप रामनवमी पर अपना सिस्टम किराए पर देंगे तो उसे जब्त कर लिया जाएगा. साथ ही एसपी ने डीएसपी, इंस्पेक्टर और सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक भी की है.
एसपी ने कहा - बरती जाएगी विशेष चौकसी
दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि रामनवमी को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. रामनवमी जुलूस के रूट पर पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जाएगी. अगर कोई भी रामनवमी पर भड़काऊ पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
चैत्र नवरात्रि 2025 का दूसरा दिन, देश भर में हर्षोल्लास के साथ मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
पर्व पर हाई अलर्ट : संवेदनशील इलाके पर विशेष ध्यान, सोशल मीडिया पर पैनी नजर