हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार चर्चा की वजह कॉलेज के मेस में बना खाना है. आरोप है कि मेस में छात्रों को दिए जाने वाले खाने में कीड़े निकले हैं. जिसको लेकर छात्रों ने भी काफी हंगामा किया. हालांकि, मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रबंधन और खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने भी एक्शन लिया है.
आरोप है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के एमबीबीएस के सेकंड और थर्ड ईयर के छात्रों को खाने में जो छोले दिए गए, उसमें कीड़े निकले हैं. इसके बाद छात्रों ने खाना नहीं खाया. वहीं इन आरोपों पर मेस संचालक का भी जवाब आया है. उन्होंने कहा कि छोले को पकाने से पहले अच्छी तरह धोया गया था. उस समय कीड़े नहीं दिखे. शिकायत मिलते ही तुरंत सब्जी परोसना बंद कर दाल तैयार कर छात्रों को दी गई.
वहीं खास सुरक्षा विभाग की टीम ने भी खाने के सैंपल का नमूना लिया है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अरुण जोशी ने बताया मामला संज्ञान में आने के बाद मेस संचालक को नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के सभी मेस के लिए नए टेंडर करने की प्रक्रिया की जा रही है.
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि खास सुरक्षा विभाग की टीम ने भी खाने का नमूना लिया गया है. प्रथम दृष्टि मेस संचालक की लापरवाही सामने आई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी में भी मेस में बासी भोजन और एक्सपायरी डेट के चावल व मसालों के इस्तेमाल का मामला सामने आया था. उस समय भी छात्रों ने विरोध जताया था.
पढ़ें---