ETV Bharat / state

दिल्ली में सरकार बदली लेकिन हालत नहीं, मयूर विहार में एक महीने से सप्लाई वॉटर में आ रहे कीड़े मकोड़े - MAYUR VIHAR PHASE 3 WATER PROBLEM

मयूर विहार फेज 3 के पॉकेट बी 7 के निवासियों को करीब एक महीने से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है,पानी में बदबू है.

मयूर विहार में एक महीने से सप्लाई वॉटर में आ रहे कीड़े मकोड़े
मयूर विहार में एक महीने से सप्लाई वॉटर में आ रहे कीड़े मकोड़े (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : April 15, 2025 at 11:06 AM IST

2 Min Read

नई दिल्ली : मयूर विहार के फेस 3 पॉकेट b7 में इन दिनों नलों में गंदा पानी आने की समस्या है, जो मुख्य रूप से सीवर के पानी के पाइपलाइन में प्रवेश करने के कारण हो रही है. यह समस्या मयूर विहार फेज III में 80-100 घरों को प्रभावित कर रही है, और कुछ निवासियों ने शिकायत की है कि पानी काला और बदबूदार है.

घरों में गंदा और बदबूदार पानी आने से लोग परेशान : राजधानी दिल्ली में सरकार बदल गई लेकिन समस्या जस के तस है . मयूर विहार फेस 3 पॉकेट b7 के निवासी एक महीने से ज्यादा समय से गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे है.लोगों का कहना है कि वे लोग तकरीबन 1 महीने से गंदे पानी की समस्या से परेशान है. उनके घरों में गंदा और बदबूदार पानी आता है. कॉलोनी की सीवर लाइन भी ओवरफ्लो है.

घरों में गंदा और बदबूदार पानी आने से लोग परेशान (ETV BHARAT)

जल बोर्ड के अधिकारियों से कई बार शिकायत के बाद भी समाधान नहीं : स्थानीय विधायक कुलदीप कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को लगातार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.दिल्ली जल बोर्ड की पाइप लाइन से आने वाला पानी पीने से कॉलोनी के दर्जनों लोग बीमार पड़ चुके हैं. पानी पीना तो दूर नहाने और कपड़े धोने लायक भी नहीं है. ज्यादातर घरों में आने वाला पानी बिल्कुल काला और बदबूदार है. ऐसा लग रहा है जैसे पीने का पानी नहीं बल्कि सीवर का पानी हो.

जल बोर्ड के अधिकारियों से कई बार शिकायत के बाद भी समाधान नहीं (ETV BHARAT)

पानी को स्वच्छ करने में आरओ सिस्टम भी फेल :
पानी में कीड़े मकोड़े के साथ ही केंचुआ भी निकल रहा है. लोगों ने बताया कि पानी को स्वच्छ करने में आरओ सिस्टम भी फेल हो चुका है. वह लोग पानी खरीद कर पीने को मजबूर है . लोगों का कहना है कि नेता सिर्फ वोट मांगने के लिए आते हैं जब उन्हें जरूरत होती है तो नजर नहीं आते हैं. लोगों की मांग है कि इस समस्या का जल्द समाधान हो और उनकी पानी की सप्लाई ठीक की जाए. उनकी पाइपलाइन को बदला जाए, साथ ही सीवर लाइन की भी सफाई हो .

ये भी पढ़ें :

Delhi: कॉलोनियों के सीवर का गंदा पानी यमुना के प्रदूषण का मुख्य कारण: विजेंद्र गुप्ता

16 औद्योगिक इलाकों में ट्रीटमेंट प्लांट न होने से यमुना में गिर रहा है गंदा पानी, दिल्ली हाईकोर्ट ने बताया गंभीर मामला


नई दिल्ली : मयूर विहार के फेस 3 पॉकेट b7 में इन दिनों नलों में गंदा पानी आने की समस्या है, जो मुख्य रूप से सीवर के पानी के पाइपलाइन में प्रवेश करने के कारण हो रही है. यह समस्या मयूर विहार फेज III में 80-100 घरों को प्रभावित कर रही है, और कुछ निवासियों ने शिकायत की है कि पानी काला और बदबूदार है.

घरों में गंदा और बदबूदार पानी आने से लोग परेशान : राजधानी दिल्ली में सरकार बदल गई लेकिन समस्या जस के तस है . मयूर विहार फेस 3 पॉकेट b7 के निवासी एक महीने से ज्यादा समय से गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे है.लोगों का कहना है कि वे लोग तकरीबन 1 महीने से गंदे पानी की समस्या से परेशान है. उनके घरों में गंदा और बदबूदार पानी आता है. कॉलोनी की सीवर लाइन भी ओवरफ्लो है.

घरों में गंदा और बदबूदार पानी आने से लोग परेशान (ETV BHARAT)

जल बोर्ड के अधिकारियों से कई बार शिकायत के बाद भी समाधान नहीं : स्थानीय विधायक कुलदीप कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को लगातार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.दिल्ली जल बोर्ड की पाइप लाइन से आने वाला पानी पीने से कॉलोनी के दर्जनों लोग बीमार पड़ चुके हैं. पानी पीना तो दूर नहाने और कपड़े धोने लायक भी नहीं है. ज्यादातर घरों में आने वाला पानी बिल्कुल काला और बदबूदार है. ऐसा लग रहा है जैसे पीने का पानी नहीं बल्कि सीवर का पानी हो.

जल बोर्ड के अधिकारियों से कई बार शिकायत के बाद भी समाधान नहीं (ETV BHARAT)

पानी को स्वच्छ करने में आरओ सिस्टम भी फेल :
पानी में कीड़े मकोड़े के साथ ही केंचुआ भी निकल रहा है. लोगों ने बताया कि पानी को स्वच्छ करने में आरओ सिस्टम भी फेल हो चुका है. वह लोग पानी खरीद कर पीने को मजबूर है . लोगों का कहना है कि नेता सिर्फ वोट मांगने के लिए आते हैं जब उन्हें जरूरत होती है तो नजर नहीं आते हैं. लोगों की मांग है कि इस समस्या का जल्द समाधान हो और उनकी पानी की सप्लाई ठीक की जाए. उनकी पाइपलाइन को बदला जाए, साथ ही सीवर लाइन की भी सफाई हो .

ये भी पढ़ें :

Delhi: कॉलोनियों के सीवर का गंदा पानी यमुना के प्रदूषण का मुख्य कारण: विजेंद्र गुप्ता

16 औद्योगिक इलाकों में ट्रीटमेंट प्लांट न होने से यमुना में गिर रहा है गंदा पानी, दिल्ली हाईकोर्ट ने बताया गंभीर मामला


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.