ETV Bharat / state

बाड़मेर में घायल कोबरा को मिला जीवनदान, पशु अस्पताल में किया इलाज - SAVED WOUNDED COBRA LIFE IN BARMER

बाड़मेर में घायल कोबरा को जीवनदान दिया गया. घायल कोबरा को कुछ युवक पशु अस्पताल लाए, जहां उसका इलाज किया गया.

Treatment of injured cobra in Barmer
बाड़मेर में घायल कोबरा का इलाज (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 16, 2025 at 2:05 PM IST

Updated : April 16, 2025 at 2:32 PM IST

1 Min Read

बाड़मेर: शहर के एक घर में कोबरा बुरी तरह जख्मी मिला.उसका जबड़ा पूरी तरह खराब हो चुका था. चोट के चलते जबड़े में कीड़े पड़ चुके थे. वह तड़प रहा था, जिसे देखकर कुछ युवा उसे बाड़मेर के पशु चिकित्सालय ले गए. अब दिक्कत यह हुई कि इसका इलाज तो चिकित्सक कर देंगे, लेकिन इसे पकड़कर कौन रखे? लिहाजा कोबरामैन मुकेश माली को बुलाया. माली अस्पताल आए व कोबरा को पकड़े रखा तो डॉक्टर प्रकाश कुमार यादव ने इलाज शुरू किया.

डॉ. प्रकाश यादव ने बताया कि चोटिल कोबरा अस्पताल लाया गया. उसके मुंह में घाव था, ​जिसमें कीड़े पड़ गए थे. ऐसे में तुरंत उपचार जरूरी था. अगले चार-पांच दिन और उपचार जारी रहेगा. चुन्नीलाल, हरीश भादू, लेखराज बटेर, भीखसिंह सोलंकी, महेंद्र कुमार जावा, कमला देवासी, सुनीता ने सहयोग किया. घायल कोबरा को जीवनदान मिल गया.

बाड़मेर में घायल कोबरा का इलाज (ETV Bharat Barmer)

पढ़ें: जैसलमेर के इमरान ने दिया मानवता का परिचय कोबरा सांप का इलाज कर बचाई जान -

डॉ. यादव ने बताया कि इससे कुछ दिन पहले हीट स्ट्रोक से बीमार कोबरा भी अस्पताल लाया गया था. उधर, मुकेश माली ने बताया कि गर्मी में रोजाना 20 से ज्यादा रेस्क्यू कॉल आते हैं. मौके पर पहुंचकर सांपों को रेस्क्यू करते हैं और बाद में सुरक्षित स्थान पर छोड़ देते हैं. पशु चिकित्सक प्रकाश कुमार यादव ने मुकेश माली के सांपों को रेस्क्यू करने की सराहना की. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हीट वेव का शिकार हुए सांप की भी माली ने मदद की थी.

बाड़मेर: शहर के एक घर में कोबरा बुरी तरह जख्मी मिला.उसका जबड़ा पूरी तरह खराब हो चुका था. चोट के चलते जबड़े में कीड़े पड़ चुके थे. वह तड़प रहा था, जिसे देखकर कुछ युवा उसे बाड़मेर के पशु चिकित्सालय ले गए. अब दिक्कत यह हुई कि इसका इलाज तो चिकित्सक कर देंगे, लेकिन इसे पकड़कर कौन रखे? लिहाजा कोबरामैन मुकेश माली को बुलाया. माली अस्पताल आए व कोबरा को पकड़े रखा तो डॉक्टर प्रकाश कुमार यादव ने इलाज शुरू किया.

डॉ. प्रकाश यादव ने बताया कि चोटिल कोबरा अस्पताल लाया गया. उसके मुंह में घाव था, ​जिसमें कीड़े पड़ गए थे. ऐसे में तुरंत उपचार जरूरी था. अगले चार-पांच दिन और उपचार जारी रहेगा. चुन्नीलाल, हरीश भादू, लेखराज बटेर, भीखसिंह सोलंकी, महेंद्र कुमार जावा, कमला देवासी, सुनीता ने सहयोग किया. घायल कोबरा को जीवनदान मिल गया.

बाड़मेर में घायल कोबरा का इलाज (ETV Bharat Barmer)

पढ़ें: जैसलमेर के इमरान ने दिया मानवता का परिचय कोबरा सांप का इलाज कर बचाई जान -

डॉ. यादव ने बताया कि इससे कुछ दिन पहले हीट स्ट्रोक से बीमार कोबरा भी अस्पताल लाया गया था. उधर, मुकेश माली ने बताया कि गर्मी में रोजाना 20 से ज्यादा रेस्क्यू कॉल आते हैं. मौके पर पहुंचकर सांपों को रेस्क्यू करते हैं और बाद में सुरक्षित स्थान पर छोड़ देते हैं. पशु चिकित्सक प्रकाश कुमार यादव ने मुकेश माली के सांपों को रेस्क्यू करने की सराहना की. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हीट वेव का शिकार हुए सांप की भी माली ने मदद की थी.

Last Updated : April 16, 2025 at 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.