गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा थाना क्षेत्र में कॉलेज में पढ़ने वाली युवती के साथ अमानवीय हरकत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है जिस शख्स पर आरोप लगा है वो युवती के चाचा का ही दोस्त है. युवती के बयान के मुताबिक आरोपी ने युवती को घर का सामान दिलाने के झांसा दिया.इसके बाद बाजार से वापस लौटते वक्त अपने दोस्त के घर ले गया जहां दोनों ने गंदी हरकत की. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 70(1) के तहत मामला दर्ज कर दोनों ही आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक पीड़िता शनिवार दोपहर अपने घर से कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान लाने के लिए पेंड्रा आई थी. इस दौरान युवती ने अपने चाचा के दोस्त जो कि पेंड्रा का निवासी है उससे संपर्क किया. उसके बाद वह युवक के साथ चली गई.
आरोपी ने युवती से कहा कि वो टेंशन ना ले और आकर फोन कर दें.वो उसकी खरीदारी में मदद कर देगा.इसके बाद जब युवती पेंड्रा पहुंची तो आरोपी उसे लेकर बाजार गया जहां युवती ने खरीदारी की.लेकिन जब युवती वापस लौटने लगी तो आरोपी ने उसे बहलाया और अपने साथ दोस्त के घर लेकर आ गया.आरोपी के दूसरे सहयोगी ने भी पीड़िता के साथ वारदात करने के लिए आरोपी की मदद की-ओम चंदेल,एएसपी
दोनों आरोपी गिरफ्तार : घटना के बाद पीड़िता किसी तरह खुद पेंड्रा थाने पहुंचकर अपने साथ हुए कृत्य की जानकारी पेंड्रा पुलिस को दी. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.मामले में पुलिस ने BNS की धारा 70 - (1 ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की कार्रवाई में जुट गई है.
एशिया का सबसे बड़ा मरीन फासिल्स पार्क, 29 करोड़ वर्ष पुराने जीवाश्म
भिलाई के खुर्सीपार में बुलडोजर एक्शन स्टार्ट, सीवरेज लाइन के ऊपर बना लिया मकान
कोरिया में ठगी करने वाले पर चला पुलिस का डंडा, आरोपी मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार