ETV Bharat / state

टोल प्लजा पर युवकों ने जमकर मचाया उत्पात, कंप्यूटर्स को उठा-उठा पटका, देंखे वीडियो - INDORE YOUTHS VANDALIZE TOLL PLAZA

इंदौर में टोल प्लाजा पर युवकों ने बिना टोल टैक्स लिए कार को जाने देने का बनाया दबाव. कर्मचारियों ने नहीं माना तो मचाया उत्पात.

INDORE YOUTHS VANDALIZE TOLL PLAZA
युवकों ने टोल प्लाजा पर की तोड़फोड़ (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 7, 2025 at 12:27 PM IST

2 Min Read

इंदौर: शिप्रा थाना क्षेत्र में मौजूद टोल टैक्स पर कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. जिसके बाद टोल टैक्स कर्मचारियों के साथ मारपीट की. युवकों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया, जो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. वहीं, इस घटना की शिकायत टोल टैक्स कर्मचारियों ने पुलिस से की. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

टोल टैक्स नहीं लेने का बना रहे थे दबाव

इंदौर के शिप्रा थाना अंतर्गत मौजूद मांगलिया टोल प्लाजा पर करीब 20 युवकों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि एक भोपाल की कार को बिना टोल टैक्स दिए उसे जाने को लेकर युवक दबाव बना रहे थे. लेकिन टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारियों ने बिना टोल टैक्स दिए गाड़ी को जाने से रोक दिया. जिसके बाद करीब 20 युवकों ने मिलकर वहां तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि टोल टैक्स कर्मचारियों के साथ युवकों ने मारपीट भी की है.

टोल टैक्स मांगने पर युवकों ने मचाया उत्पात (ETV Bharat)

पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

इस घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. जिसमें कुछ युवक टोल प्लाजा में मौजूद कंप्यूटर आदि को तोड़ते और नुकसान पहुंचाते नजर आ रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी उमाकांत चौधरी ने कहा कि "इस मामले में प्रारंभिक तौर पर एक शिकायती आवेदन आया है. उस आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. जिनकी जांच में मदद ली जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी."

इंदौर: शिप्रा थाना क्षेत्र में मौजूद टोल टैक्स पर कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. जिसके बाद टोल टैक्स कर्मचारियों के साथ मारपीट की. युवकों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया, जो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. वहीं, इस घटना की शिकायत टोल टैक्स कर्मचारियों ने पुलिस से की. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

टोल टैक्स नहीं लेने का बना रहे थे दबाव

इंदौर के शिप्रा थाना अंतर्गत मौजूद मांगलिया टोल प्लाजा पर करीब 20 युवकों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि एक भोपाल की कार को बिना टोल टैक्स दिए उसे जाने को लेकर युवक दबाव बना रहे थे. लेकिन टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारियों ने बिना टोल टैक्स दिए गाड़ी को जाने से रोक दिया. जिसके बाद करीब 20 युवकों ने मिलकर वहां तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि टोल टैक्स कर्मचारियों के साथ युवकों ने मारपीट भी की है.

टोल टैक्स मांगने पर युवकों ने मचाया उत्पात (ETV Bharat)

पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

इस घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. जिसमें कुछ युवक टोल प्लाजा में मौजूद कंप्यूटर आदि को तोड़ते और नुकसान पहुंचाते नजर आ रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी उमाकांत चौधरी ने कहा कि "इस मामले में प्रारंभिक तौर पर एक शिकायती आवेदन आया है. उस आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. जिनकी जांच में मदद ली जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.