इंदौर: शिप्रा थाना क्षेत्र में मौजूद टोल टैक्स पर कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. जिसके बाद टोल टैक्स कर्मचारियों के साथ मारपीट की. युवकों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया, जो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. वहीं, इस घटना की शिकायत टोल टैक्स कर्मचारियों ने पुलिस से की. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
टोल टैक्स नहीं लेने का बना रहे थे दबाव
इंदौर के शिप्रा थाना अंतर्गत मौजूद मांगलिया टोल प्लाजा पर करीब 20 युवकों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि एक भोपाल की कार को बिना टोल टैक्स दिए उसे जाने को लेकर युवक दबाव बना रहे थे. लेकिन टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारियों ने बिना टोल टैक्स दिए गाड़ी को जाने से रोक दिया. जिसके बाद करीब 20 युवकों ने मिलकर वहां तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि टोल टैक्स कर्मचारियों के साथ युवकों ने मारपीट भी की है.
- सिंगरौली पुलिस ने चालान काटने का बनाया रिकॉर्ड, CCTV से धकाधक काटा ऑनलाइन चालान
- आज से यात्रियों की जेब होगी ढीली, टोल प्लाजा पर देने होंगे करारे नोट, क्या है NHAI का रूल
पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
इस घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. जिसमें कुछ युवक टोल प्लाजा में मौजूद कंप्यूटर आदि को तोड़ते और नुकसान पहुंचाते नजर आ रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी उमाकांत चौधरी ने कहा कि "इस मामले में प्रारंभिक तौर पर एक शिकायती आवेदन आया है. उस आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. जिनकी जांच में मदद ली जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी."