ETV Bharat / state

इंदौर की 'ड्रीम गर्ल" के कारनामे सुन दिलफेंक आशिकों के ख्वाब हो जाएंगे चूर-चूर - INDORE YOUTH CHEATED NRI

अमेरिका में रहने वाले एनआरआई से मोटी रकम ठगने वाले इंदौर के भाई-बहन से पुलिस की पूछताछ, इस दौरान चौंकाने वाले खुलासे.

Indore youth cheated nri
एनआरआई को ठगने वाले इंदौर के भाई-बहन गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 5:41 PM IST

2 Min Read

इंदौर: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की तर्ज पर अमेरिका में रहने वाले एनआरआई से इंदौर का युवक बात करता रहा. एनआरआई को झांसे में लेकर युवक ने अपनी बहन की मदद से ढाई करोड़ से ज्यादा रुपये ठग लिए. इंदौर क्राइम ब्रांच ने एनआरआई की शिकायत पर भाई-बहन को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. अमेरिका में रहने वाले एनआरआई से मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से आरोपियों की दोस्ती हुई थी. इसके बाद शादी का झांसा देकर ठगी का खेल खेला गया.

धोखाधड़ी में भाई-बहन गिरफ्तार

फिल्म ड्रीम गर्ल में भी युवक ने युवती बनकर कोई लोगों को अपना दीवाना बनाया था. इसी फिल्म की तर्ज पर धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं. इंदौर क्राइम ब्रांच ने एनआरआई वेंकटेश की शिकायत पर विशाल और उसकी बहन वर्षा को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. एनआरआई वेंकटेश मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. उसने मेट्रोमोनियल साइट पर शादी को लेकर अपनी प्रोफाइल पोस्ट की थी. इसके बाद आरोपियों ने एनआरआई को झांसे में लिया.

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया (ETV BHARAT)

लड़की बनकर बात करता रहा विशाल

विशाल ने एप के माध्यम से खुद लड़की के रूप में एनआरआई से बात की. इस प्रकार विशाल ने सिमरन बनकर वेंकटेश से बातचीत आगे बढ़ाई. इस दौरान विशाल को वेंकटेश अपनी प्रेमिका सिमरन ही समझता रहा. वेकटेंश से कई किस्तों में ढाई करोड़ ऐंठे गए. विशाल के अनुसार वेंकटेश की बात कभी-कभी वर्षा से भी कराई जाती थी. इसके अलावा जब भी वेंकटेश की बात सिमरन नाम की कथित लड़की से होती तो वह विशाल ही होता था. इस दौरान विशाल अपने कैमरा ऑफ रखता था.

एक दिन सिमरन बनकर बात रहे विशाल के फोन का कैमरा चालू रह गया और इसे वेंकटेश ने देख लिया. इसके बाद एनआरआई वेंकटेश को धोखाधड़ी का पता चल गया. वेंकटेश ने इंदौर पहुंचकर इसकी शिकायत लेकर पुलिस से की. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वेंकटेश से ठगे रुपयों से उन्होंने अहमदाबाद और इंदौर में कपड़ों की दुकान खोली है. साथ ही होम लोन व गोल्ड लोन भी चुकाया. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है "आरोपियों से पूछताछ जारी है."

इंदौर: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की तर्ज पर अमेरिका में रहने वाले एनआरआई से इंदौर का युवक बात करता रहा. एनआरआई को झांसे में लेकर युवक ने अपनी बहन की मदद से ढाई करोड़ से ज्यादा रुपये ठग लिए. इंदौर क्राइम ब्रांच ने एनआरआई की शिकायत पर भाई-बहन को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. अमेरिका में रहने वाले एनआरआई से मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से आरोपियों की दोस्ती हुई थी. इसके बाद शादी का झांसा देकर ठगी का खेल खेला गया.

धोखाधड़ी में भाई-बहन गिरफ्तार

फिल्म ड्रीम गर्ल में भी युवक ने युवती बनकर कोई लोगों को अपना दीवाना बनाया था. इसी फिल्म की तर्ज पर धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं. इंदौर क्राइम ब्रांच ने एनआरआई वेंकटेश की शिकायत पर विशाल और उसकी बहन वर्षा को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. एनआरआई वेंकटेश मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. उसने मेट्रोमोनियल साइट पर शादी को लेकर अपनी प्रोफाइल पोस्ट की थी. इसके बाद आरोपियों ने एनआरआई को झांसे में लिया.

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया (ETV BHARAT)

लड़की बनकर बात करता रहा विशाल

विशाल ने एप के माध्यम से खुद लड़की के रूप में एनआरआई से बात की. इस प्रकार विशाल ने सिमरन बनकर वेंकटेश से बातचीत आगे बढ़ाई. इस दौरान विशाल को वेंकटेश अपनी प्रेमिका सिमरन ही समझता रहा. वेकटेंश से कई किस्तों में ढाई करोड़ ऐंठे गए. विशाल के अनुसार वेंकटेश की बात कभी-कभी वर्षा से भी कराई जाती थी. इसके अलावा जब भी वेंकटेश की बात सिमरन नाम की कथित लड़की से होती तो वह विशाल ही होता था. इस दौरान विशाल अपने कैमरा ऑफ रखता था.

एक दिन सिमरन बनकर बात रहे विशाल के फोन का कैमरा चालू रह गया और इसे वेंकटेश ने देख लिया. इसके बाद एनआरआई वेंकटेश को धोखाधड़ी का पता चल गया. वेंकटेश ने इंदौर पहुंचकर इसकी शिकायत लेकर पुलिस से की. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वेंकटेश से ठगे रुपयों से उन्होंने अहमदाबाद और इंदौर में कपड़ों की दुकान खोली है. साथ ही होम लोन व गोल्ड लोन भी चुकाया. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है "आरोपियों से पूछताछ जारी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.