ETV Bharat / state

विश्व का अनोखा विश्वेश्वर महादेव मंदिर, यहां किसी भी कोने से भगवान शिव के कर सकते हैं दर्शन - INDORE VISHVESHWAR MAHADEV TEMPLE

विश्व का एकमात्र विश्वेश्वर महादेव मंदिर, महंत के सपने में आए थे भगवान, दूर-दूर से दर्शन करने पहुंचते हैं भक्त.

INDORE VISHVESHWAR MAHADEV TEMPLE
इंदौर मे है विश्व का एकमात्र विश्वेश्वर महादेव मंदिर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 15, 2025 at 8:34 PM IST

2 Min Read

इंदौर: पंचकुइयां में विश्व प्रसिद्ध शिव मंदिर है, जिसका नाम विश्वेश्वर महादेव है. बताया जाता है कि यह एक ऐसा अनोखा मंदिर है, जो विश्व भर में एकमात्र यहीं है. इस मंदिर में करीब 5 फीट ऊंचा शिवलिंग स्थापित है, जो नेपाल में मौजूद भगवान पशुपतिनाथ की तरह दिखता है. इस मंदिर से कई विशेष मान्यता जुड़ी हुई हैं, जिससे दूर-दूर से भक्त भगवान शिव के दर्शन करने के लिए आते हैं.

महंत को स्वप्न में भगवान ने दिए थे दर्शन

इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां पर सबसे पहले महंत बाबा बालमुकुंद जी को भगवान शिव ने स्वप्न में दर्शन दिए थे. स्वप्न में भगवान ने महंत को बताया कि मैं इस स्थान पर स्थापित होना चाहता हूं. इसके बाद बाबा बालमुकुंद जी के स्वप्न के आधार पर ही यहां पर भगवान शिव मंदिर की स्थापना की गई. जिसे विश्वेश्वर महादेव नाम दिया गया. मान्यता है कि भगवान शिव का यहां पर अभिषेक करने पर भक्तों को कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है. महिलाओं के संतान उत्पत्ति की इच्छा भी पूरी होती है.

GOD APPEARED IN MAHANT DREAM
महंत के सपने में आए थे भगवान (ETV Bharat)
INDORE WORLD FAMOUS TEMPLE
विश्वेश्वर महादेव मंदिर दूर दूर से दर्शन करने पहुंचे भक्त (ETV Bharat)

हर दिशा से होते हैं भगवान के दर्शन

पंचकुइयां आश्रम के महामंडलेश्वर राम गोपाल दास महाराज ने बताया कि "इस मंदिर का निर्माण सन् 1917-18 के आसपास हुआ था. मंदिर के अंदर कहीं से भी खड़े होकर भगवान की प्रार्थना कर सकते हैं. किसी भी ओर से प्रतिमा को देखने पर भक्त को भगवान के दर्शन होते हैं. यहां दूर-दूर से भक्त भगवान शिव के दर्शन करने आते हैं."

इंदौर: पंचकुइयां में विश्व प्रसिद्ध शिव मंदिर है, जिसका नाम विश्वेश्वर महादेव है. बताया जाता है कि यह एक ऐसा अनोखा मंदिर है, जो विश्व भर में एकमात्र यहीं है. इस मंदिर में करीब 5 फीट ऊंचा शिवलिंग स्थापित है, जो नेपाल में मौजूद भगवान पशुपतिनाथ की तरह दिखता है. इस मंदिर से कई विशेष मान्यता जुड़ी हुई हैं, जिससे दूर-दूर से भक्त भगवान शिव के दर्शन करने के लिए आते हैं.

महंत को स्वप्न में भगवान ने दिए थे दर्शन

इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां पर सबसे पहले महंत बाबा बालमुकुंद जी को भगवान शिव ने स्वप्न में दर्शन दिए थे. स्वप्न में भगवान ने महंत को बताया कि मैं इस स्थान पर स्थापित होना चाहता हूं. इसके बाद बाबा बालमुकुंद जी के स्वप्न के आधार पर ही यहां पर भगवान शिव मंदिर की स्थापना की गई. जिसे विश्वेश्वर महादेव नाम दिया गया. मान्यता है कि भगवान शिव का यहां पर अभिषेक करने पर भक्तों को कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है. महिलाओं के संतान उत्पत्ति की इच्छा भी पूरी होती है.

GOD APPEARED IN MAHANT DREAM
महंत के सपने में आए थे भगवान (ETV Bharat)
INDORE WORLD FAMOUS TEMPLE
विश्वेश्वर महादेव मंदिर दूर दूर से दर्शन करने पहुंचे भक्त (ETV Bharat)

हर दिशा से होते हैं भगवान के दर्शन

पंचकुइयां आश्रम के महामंडलेश्वर राम गोपाल दास महाराज ने बताया कि "इस मंदिर का निर्माण सन् 1917-18 के आसपास हुआ था. मंदिर के अंदर कहीं से भी खड़े होकर भगवान की प्रार्थना कर सकते हैं. किसी भी ओर से प्रतिमा को देखने पर भक्त को भगवान के दर्शन होते हैं. यहां दूर-दूर से भक्त भगवान शिव के दर्शन करने आते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.