ETV Bharat / state

एमपी में रेल यात्रा करना महंगा, कुली के रेट बढ़े, व्हील चेयर और ट्रेन के इंतजार का अलग चार्ज - RAILWAY STATIONS COOLIE NEW RATE

मध्य प्रदेश में कुलियों के सामान ढोने की दर में इजाफा. ट्रेन के आधा घंटा इंतजार करने पर देना होगा 100 रुपए.

Railway increased porter charges
एमपी में रेलवे स्टेशनों पर कुलियों के अब नए रेट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 11, 2025 at 7:09 AM IST

2 Min Read

इंदौर: भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश में कुलियों का मेहनताना बढ़ा दिया है. प्रदेश के रेलवे स्टेशन पर कुलियों के द्वारा सामान ट्रेन में चढ़ाने से लेकर ट्रेन के इंतजार और आपका अलग-अलग बोझ उठाने का अलग-अलग चार्ज लगेगा. पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर मौजूद रहने वाले कुलियों के भाड़े में बदलाव किया है जो तत्काल प्रभाव से सभी सशनों पर लागू हो गया है.

दरअसल पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के तहत सभी प्रमुख स्टेशनों पर कुलियों की सुविधा उपलब्ध है. जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के मुताबिक, ''इस साल भारतीय रेलवे द्वारा स्टेशनों पर रजिस्टर्ड कुलियों के भाड़े में पोर्ट्रेट चार्ज स्टेशन के आधार पर बदलाव किया है.''

इन स्टेशनों पर लगेगा इतना चार्ज
रेलवे द्वारा वर्गीकृत एनएसजी(नॉन सबअर्बन ग्रुप)-1, एनएसजी -2, एनएसजी-3, एनएसजी-4, एसजी (सब अर्बन ग्रुप)-1, एसजी-2 एवं एसजी -3 स्‍टेशनों पर प्रति ट्रिप रुपए 100/- तथा एनएसजी-5, एनएसजी-6, एच जी-1, एच.जी.(हॉल्‍ट ग्रुप)- 2 एवं एच.जी.-3 स्‍टेशनों के लिए प्रति ट्रिप रुपए 80/- पोर्टरेज चार्जेज निर्धारित की गई है.

40 किलो से ज्यादा के लगेज पर प्रति लगेज ₹50
यदि आपके द्वारा कुली को दिए जाने वाले एक बैग/पैकेज का वजन 20 किलोग्राम से अधिक तथा 40 किलोग्राम तक है, तो प्रति बैग/पैकेज 50 रुपये अतिरिक्‍त भुगतान करना होगा. इस दौरान कुली जितने भी लगेज उठाएगा उसके हिसाब से चार्ज लिया जाएगा.

ट्रेन के आधा घंटा इंतजार पर ₹100
कुली द्वारा सामान को ट्रेन पर चढ़ाने के लिए ट्रेन लेट होने पर इंतजार करना हो तो 30 मिनट तक उसका कोई चार्ज देय नहीं होगा. लेकिन उसके बाद 30 मिनट या उससे ज्यादा इंतजार करने पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. इसी प्रकार एनएसजी-5, एनएसजी-6, एचजी-1 से एचजी-3 तक के स्‍टेशनों पर इंतजार शुल्‍क के रूप में 80 रुपये का भुगतान करना होगा.

2 और 4 व्हीलर हाथ गाड़ी का अलग चार्ज
कुलियों द्वारा हाथ से खींची जाने वाली दुपहिया और चार पहिया गाड़ी पर 160 किलो वजन ले जाने पर प्रति ट्रिप 150 रुपया चार्ज निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार बीमार या डिसेबल्‍ड यात्रियों को व्‍हील चेयर या स्‍ट्रेचर के लिए 2 कुली ले जाने के लिए 150 रुपये तथा स्‍ट्रेचर को ले जाने के लिए चार कुली के लिए 200 रुपये की दर से भुगतान करना होगा.

इंदौर: भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश में कुलियों का मेहनताना बढ़ा दिया है. प्रदेश के रेलवे स्टेशन पर कुलियों के द्वारा सामान ट्रेन में चढ़ाने से लेकर ट्रेन के इंतजार और आपका अलग-अलग बोझ उठाने का अलग-अलग चार्ज लगेगा. पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर मौजूद रहने वाले कुलियों के भाड़े में बदलाव किया है जो तत्काल प्रभाव से सभी सशनों पर लागू हो गया है.

दरअसल पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के तहत सभी प्रमुख स्टेशनों पर कुलियों की सुविधा उपलब्ध है. जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के मुताबिक, ''इस साल भारतीय रेलवे द्वारा स्टेशनों पर रजिस्टर्ड कुलियों के भाड़े में पोर्ट्रेट चार्ज स्टेशन के आधार पर बदलाव किया है.''

इन स्टेशनों पर लगेगा इतना चार्ज
रेलवे द्वारा वर्गीकृत एनएसजी(नॉन सबअर्बन ग्रुप)-1, एनएसजी -2, एनएसजी-3, एनएसजी-4, एसजी (सब अर्बन ग्रुप)-1, एसजी-2 एवं एसजी -3 स्‍टेशनों पर प्रति ट्रिप रुपए 100/- तथा एनएसजी-5, एनएसजी-6, एच जी-1, एच.जी.(हॉल्‍ट ग्रुप)- 2 एवं एच.जी.-3 स्‍टेशनों के लिए प्रति ट्रिप रुपए 80/- पोर्टरेज चार्जेज निर्धारित की गई है.

40 किलो से ज्यादा के लगेज पर प्रति लगेज ₹50
यदि आपके द्वारा कुली को दिए जाने वाले एक बैग/पैकेज का वजन 20 किलोग्राम से अधिक तथा 40 किलोग्राम तक है, तो प्रति बैग/पैकेज 50 रुपये अतिरिक्‍त भुगतान करना होगा. इस दौरान कुली जितने भी लगेज उठाएगा उसके हिसाब से चार्ज लिया जाएगा.

ट्रेन के आधा घंटा इंतजार पर ₹100
कुली द्वारा सामान को ट्रेन पर चढ़ाने के लिए ट्रेन लेट होने पर इंतजार करना हो तो 30 मिनट तक उसका कोई चार्ज देय नहीं होगा. लेकिन उसके बाद 30 मिनट या उससे ज्यादा इंतजार करने पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. इसी प्रकार एनएसजी-5, एनएसजी-6, एचजी-1 से एचजी-3 तक के स्‍टेशनों पर इंतजार शुल्‍क के रूप में 80 रुपये का भुगतान करना होगा.

2 और 4 व्हीलर हाथ गाड़ी का अलग चार्ज
कुलियों द्वारा हाथ से खींची जाने वाली दुपहिया और चार पहिया गाड़ी पर 160 किलो वजन ले जाने पर प्रति ट्रिप 150 रुपया चार्ज निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार बीमार या डिसेबल्‍ड यात्रियों को व्‍हील चेयर या स्‍ट्रेचर के लिए 2 कुली ले जाने के लिए 150 रुपये तथा स्‍ट्रेचर को ले जाने के लिए चार कुली के लिए 200 रुपये की दर से भुगतान करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.