ETV Bharat / state

विहिप का संदेश- हिंदू कभी हिंसक नहीं हो सकता, अत्याचार करना और सहना भी सनातन धर्म के खिलाफ - Bangladesh inhuman incidents

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 7:07 PM IST

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही अमानवीय घटनाओं को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इंदौर में भी विश्व हिंदू परिषद ने हिंदुओं पर अन्याय पर रोष जाहिर किया. विहिप ने साफ किया कि हिंदू कभी हिंसक नहीं हो सकता लेकिन अत्याचार व अन्याय भी हिंदू सहन नहीं करेगी.

BANGLADESH INHUMAN INCIDENTS
विहिप का संदेश - हिंदू कभी हिंसक नहीं हो सकता (ETV BHARAT)

इंदौर। विश्व हिंदू परिषद के नेता संतोष शर्मा ने एक कथा के दौरान साफ किया "हिंदू हमेशा भाईचारा चाहता है. हिंदू के मन में किसी भी धर्म के प्रति कोई दुर्भावना नहीं है. हिंदू कभी हिंसक नहीं हो सकता और न ही हिंसा का समर्थन करता है." मंच के नीचे बैठी हुई महिलाओं व बहनों को संबोधित करते हुए विहिप नेता ने कहा "इन्हें जननी और मां कहा गया है. हमारे सनातन में ये दुर्गा भी बन जाती हैं. ये ममता का स्वरूप हैं. इन्हें कोई हल्के से न लें. ये भी भाइयों व अपने पुत्रों की रक्षा करने में समर्थ हैं."

अत्याचार करना और सहना भी सनातन धर्म के खिलाफ (ETV BHARAT)

हिंदू न तो अत्याचार करता है और न ही सहन करता है

विहिप नेता कहा "सनातन में जो रूप माता का है वही भवानी का है. यदि भवानी को जागृत कर दिया तो वह रक्षा करने में समर्थ हैं. आज समय आ गया है जब हम सभी को एकजुट होकर सभी की भलाई के लिए काम करना है. बांग्लादेश और पाकिस्तान में जो हिंदू रहते हैं उनकी सुरक्षा की हमें चिंता है. उन पर अत्याचार नहीं होना चाहिए. हर हिंदू का फर्ज है कि वह हिंदुत्व के लिए खड़ा रहे, सनातन के लिए संघर्ष करे. विधर्मियों को ये मैसेज दें कि सनातन सभी धर्म की जड़ है."

ALSO READ:

मुंडन कराया मंत्र पढ़े, फैजान रिजवी से अंगद सनातनी बन घर वापसी, यह है धर्म परिवर्तन की वजह

रतलाम में धर्मांतरण का खेल, आदिवासियों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश

भारत सरकार आवश्यक कदम उठाए

इसके साथ ही विहिप ने कहा कि हम लोग केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि बांग्लादेश के साथ ही जहां भी सनातन धर्म के लोग हैं, उनकी रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. क्योंकि बांग्लादेश में हुए सियासी घटनाक्रम के बाद दुखद खबरें आ रही हैं. हिंदुओं को वहां टारगेट किया जा रहा है. हालांकि भारत सरकार ने जरूरी कदम उठाए हैं और अब वहां हालात धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं.

इंदौर। विश्व हिंदू परिषद के नेता संतोष शर्मा ने एक कथा के दौरान साफ किया "हिंदू हमेशा भाईचारा चाहता है. हिंदू के मन में किसी भी धर्म के प्रति कोई दुर्भावना नहीं है. हिंदू कभी हिंसक नहीं हो सकता और न ही हिंसा का समर्थन करता है." मंच के नीचे बैठी हुई महिलाओं व बहनों को संबोधित करते हुए विहिप नेता ने कहा "इन्हें जननी और मां कहा गया है. हमारे सनातन में ये दुर्गा भी बन जाती हैं. ये ममता का स्वरूप हैं. इन्हें कोई हल्के से न लें. ये भी भाइयों व अपने पुत्रों की रक्षा करने में समर्थ हैं."

अत्याचार करना और सहना भी सनातन धर्म के खिलाफ (ETV BHARAT)

हिंदू न तो अत्याचार करता है और न ही सहन करता है

विहिप नेता कहा "सनातन में जो रूप माता का है वही भवानी का है. यदि भवानी को जागृत कर दिया तो वह रक्षा करने में समर्थ हैं. आज समय आ गया है जब हम सभी को एकजुट होकर सभी की भलाई के लिए काम करना है. बांग्लादेश और पाकिस्तान में जो हिंदू रहते हैं उनकी सुरक्षा की हमें चिंता है. उन पर अत्याचार नहीं होना चाहिए. हर हिंदू का फर्ज है कि वह हिंदुत्व के लिए खड़ा रहे, सनातन के लिए संघर्ष करे. विधर्मियों को ये मैसेज दें कि सनातन सभी धर्म की जड़ है."

ALSO READ:

मुंडन कराया मंत्र पढ़े, फैजान रिजवी से अंगद सनातनी बन घर वापसी, यह है धर्म परिवर्तन की वजह

रतलाम में धर्मांतरण का खेल, आदिवासियों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश

भारत सरकार आवश्यक कदम उठाए

इसके साथ ही विहिप ने कहा कि हम लोग केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि बांग्लादेश के साथ ही जहां भी सनातन धर्म के लोग हैं, उनकी रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. क्योंकि बांग्लादेश में हुए सियासी घटनाक्रम के बाद दुखद खबरें आ रही हैं. हिंदुओं को वहां टारगेट किया जा रहा है. हालांकि भारत सरकार ने जरूरी कदम उठाए हैं और अब वहां हालात धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.