ETV Bharat / state

इंदौर में हीट स्ट्रोक व डिहाइड्रेशन से मोरों की मौत, पक्षी प्रेमियों ने संभाला मोर्चा - PEACOCKS DEATH DUE DEHYDRATION

इंदौर में भीषण गर्मी में पानी और भूख से बेहाल 20 मोरों की मौत बीते 3 दिन में हो गई.

Peacocks death due dehydration
इंदौर में हीट स्ट्रोक व डिहाइड्रेशन से मोरों की मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 10, 2025 at 4:45 PM IST

Updated : April 10, 2025 at 5:25 PM IST

3 Min Read

इंदौर : मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. हीट स्ट्रोक के मरीज लगातार अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. तेजी से बढ़े तापमान के कारण जहां आम लोगों का जीना दूभर हो गया तो ये भीषण गर्मी पशु-पक्षियों पर भारी पड़ रही है. इंदौर में कई मोरों की मौत होने का मामला सामने आया है. प्यास व गर्मी से तड़प रहे मोर दम तोड़ रहे हैं. ऐसे में पक्षी प्रेमियों ने मैदान संभाल लिया है. पक्षी प्रेमी पार्कों में प्यास से बेहाल घूम रहे मोरों को बर्तन में पानी रखकर पिला रहे हैं.

इलाज के लिए क्लीनिक पहुंचे 4 मोरों की मौत

लोगों का कहना है कि अब तक 20 से ज्यादा मोरों की हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के कारण मौत हो चुकी है. प्राणी संग्रहालय में उपचार के लिए लाए गए 4 मोरों की भी डिहाइड्रेशन से मौत होने की खबर है. बता दें कि इंदौर में बीते 4-5 दिन से सूरज आग उगल रहा है. तेज गर्मी के कारण शहर के कालिंदी कुंज और रालामंडल क्षेत्र में रहने वाले मोर मौत का शिकार हो रहे हैं. बीते 2 दिन में यहां 20 से ज्यादा मोरों की मौत हो चुकी है. कुछ लोग बुधवार रात को मोरों को लेकर लेकर चिड़ियाघर स्थित क्लीनिक भी पहुंचे. इस दौरान कुछ मोरों की मौत हो गई.

प्यास से बेहाल मोरों को पानी पिलाते पक्षी प्रेमी (ETV BHARAT)

पक्षी प्रेमी मैदान में उतरे, पार्कों में पक्षियों की देखरेख

कमला नेहरू प्राणी उद्यान के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया "बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण मोर भी डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए हैं. इसके अलावा हीट स्ट्रोक के कारण मोर मूर्छित होकर गिर गए. बाद में उनकी मौत हो गई." डॉ. उत्तम यादव के मुताबिक "पोस्टमार्टम में चारों मोरों की मौत की वजह डिहाइड्रेशन ही सामने आया है. शहर के जिन इलाकों में फिलहाल मोर मौजूद हैं, वहां भी भीषण गर्मी होने के साथ पीने के पानी की कमी है." इधर, पक्षी प्रेमी मैदान में मोर्चा संभाल चुके हैं. ये लोग पार्कों में जाकर पक्षियों के लिए खाने के साथ ही पानी का भी इंतजाम कर रहे हैं.

डीएफओ प्रदीप मिश्रा (ETV BHARAT)

वन विभाग ने दिए जांच के आदेश

वहीं, मोरों की मौत के बाद वन विभाग भी परेशान हैं. डीएफओ ने शहरी वन क्षेत्र में मोरों और अन्य प्राणियों के लिए पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मोरों की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए हैं. डीएफओ प्रदीप मिश्रा के मुताबिक "अब तक अधिकृत तौर पर 4 मोरों की मौत हुई है. मौत की वजह डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक बताया गया है."

इंदौर : मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. हीट स्ट्रोक के मरीज लगातार अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. तेजी से बढ़े तापमान के कारण जहां आम लोगों का जीना दूभर हो गया तो ये भीषण गर्मी पशु-पक्षियों पर भारी पड़ रही है. इंदौर में कई मोरों की मौत होने का मामला सामने आया है. प्यास व गर्मी से तड़प रहे मोर दम तोड़ रहे हैं. ऐसे में पक्षी प्रेमियों ने मैदान संभाल लिया है. पक्षी प्रेमी पार्कों में प्यास से बेहाल घूम रहे मोरों को बर्तन में पानी रखकर पिला रहे हैं.

इलाज के लिए क्लीनिक पहुंचे 4 मोरों की मौत

लोगों का कहना है कि अब तक 20 से ज्यादा मोरों की हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के कारण मौत हो चुकी है. प्राणी संग्रहालय में उपचार के लिए लाए गए 4 मोरों की भी डिहाइड्रेशन से मौत होने की खबर है. बता दें कि इंदौर में बीते 4-5 दिन से सूरज आग उगल रहा है. तेज गर्मी के कारण शहर के कालिंदी कुंज और रालामंडल क्षेत्र में रहने वाले मोर मौत का शिकार हो रहे हैं. बीते 2 दिन में यहां 20 से ज्यादा मोरों की मौत हो चुकी है. कुछ लोग बुधवार रात को मोरों को लेकर लेकर चिड़ियाघर स्थित क्लीनिक भी पहुंचे. इस दौरान कुछ मोरों की मौत हो गई.

प्यास से बेहाल मोरों को पानी पिलाते पक्षी प्रेमी (ETV BHARAT)

पक्षी प्रेमी मैदान में उतरे, पार्कों में पक्षियों की देखरेख

कमला नेहरू प्राणी उद्यान के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया "बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण मोर भी डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए हैं. इसके अलावा हीट स्ट्रोक के कारण मोर मूर्छित होकर गिर गए. बाद में उनकी मौत हो गई." डॉ. उत्तम यादव के मुताबिक "पोस्टमार्टम में चारों मोरों की मौत की वजह डिहाइड्रेशन ही सामने आया है. शहर के जिन इलाकों में फिलहाल मोर मौजूद हैं, वहां भी भीषण गर्मी होने के साथ पीने के पानी की कमी है." इधर, पक्षी प्रेमी मैदान में मोर्चा संभाल चुके हैं. ये लोग पार्कों में जाकर पक्षियों के लिए खाने के साथ ही पानी का भी इंतजाम कर रहे हैं.

डीएफओ प्रदीप मिश्रा (ETV BHARAT)

वन विभाग ने दिए जांच के आदेश

वहीं, मोरों की मौत के बाद वन विभाग भी परेशान हैं. डीएफओ ने शहरी वन क्षेत्र में मोरों और अन्य प्राणियों के लिए पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मोरों की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए हैं. डीएफओ प्रदीप मिश्रा के मुताबिक "अब तक अधिकृत तौर पर 4 मोरों की मौत हुई है. मौत की वजह डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक बताया गया है."

Last Updated : April 10, 2025 at 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.