इंदौर: शहर से तकरीबन 30 किलोमीटर रामायण कालीन एक हनुमान मंदिर है, जो अपने आप में काफी अनोखा है. यहां हनुमान जी सिर के बल उल्टे खड़े हैं. संभवतः दुनिया की यह एकमात्र प्रतिमा होगी, जिसमें हनुमान जी का सिर जमीन पर और पैर आसमान की तरफ हवा में है. इसी के चलते इन्हें उल्टे हनुमान के नाम से जाना जाता है. यहां बड़ी संख्या में भक्त हनुमान जी के दर्शन करने आते हैं. खासकर हनुमान जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते हैं. इस मंदिर का इतिहास त्रेतायुग से जुड़ा है.
उल्टे हनुमान का त्रेतायुग से है नाता
इंदौर शहर से करीब 30 किलोमीटर पर गूर सांवेर गांव है, जहां हनुमान जी उल्टे विराजमान है. इस मंदिर का उल्लेख कई धार्मिक ग्रंथों के साथ रामायण में भी मिलता है. किंवदंतियां हैं कि जब लंका पति रावण का भाई अहिरावण भगवन श्रीराम और लक्ष्मण का अपहरण करके पाताल लोक ले गया था. तब हुनमान जी इसी स्थान से पाताल लोक गए थे और अहिरावण को हराकर भगवान श्रीराम और लक्ष्मण को लेकर वापस लौटे थे. कहा जाता है कि जब हनुमान जी पाताल लोक जा रहे थे, तभी की यह मूर्ति है. इसलिए यहां हनुमान जी की उल्टी मूर्ति है.
5 मंगलवार दर्शन करने से होता है चमत्कार
यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है. मान्यता है कि इस मंदिर में अगर कोई व्यक्ति लगातार 5 बार मंगलवार को हनुमान जी के दर्शन करता और नारियल चढ़ता है, तो उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. इसके अवाला शत्रु पर विजय प्राप्ति के लिए भी यहां पर जाकर लोगों द्वारा अलग-अलग तरह से मन्नत मांगी जाती है. यहां चोला चढ़ाने से लोगों के बिगड़े काम बन जाते हैं.

उल्टा स्वास्तिक बनाने से पूरी होती है इच्छा
मंदिर के मुख्य पुजारी नवीन व्यास का कहना है कि " यह रामायण कालीन मंदिर है और इस मंदिर की ख्याति पूरे देश में है. कई लोग यहां पर विशेष तौर पर पूजन अर्चन करने के लिए आते हैं. वही मंदिर पर उल्टा स्वास्तिक बनाने पर भी लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती है." बता दें कि इस मंदिर में मुख्य रूप से सरसों का तेल से दीपक लगाने पर शत्रु पर विजय प्राप्त की जा सकती है. साथ ही मंदिर में ही घी का दीपक लगाने पर सुख समृद्धि की मनोकामना पूरी होती है."

- गूंगे बच्चों के मुंह से फूट पड़ते हैं बोल, 400 साल पुराने मंदिर में भवानी माता को कैंची चढ़ाने की है मान्यता
- ये हैं बालाघाट के श्रवण कुमार, देवी-देवता नहीं बल्कि जन्मदाताओं का बनवाया है मंदिर
यहां हर सप्ताह आते हैं जीतू पटवारी
इस मंदिर की ख्याति देश-विदेश तक फैली हुई है. यहां नेता से लेकर अभिनेता तक अपना शीश नवाते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिता इस मंदिर के ट्रस्ट भी जुड़े हुए थे, तो वहीं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी हर सप्ताह दर्शन करने के लिए इस मंदिर में आते हैं. यहां पर प्रमुख धार्मिक कार्यक्रम हर त्यौहार पर आयोजित किए जाते हैं. हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान का विशेष श्रृंगार होता है और छप्पन भोग के साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें शिरकत करने के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं."