इंदौर : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में उसकी पत्नी सोनम, प्रेमी राज कुशवाहा के साथ ही 3 सुपारी किलर शिलांग पुलिस की हिरासत में हैं. आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. आरोपी नए-नए खुलासे कर रहे हैं. इस हत्याकांड की पूरी वारदात की कहानी जो सुनता है, उसका दिमाग घूम जाता है कि क्या कोई महिला इतनी खतरनाक साजिशें रच सकती है. साथ ही सोनम के प्रेमी राज द्वारा रचे गए षडयंत्र भी हैरान करने वाले हैं. ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि क्या इस केस का सारा सच सामने आ गया है.
राजा मर्डर केस में क्या कोई और भी शामिल है
क्या इस कांड ये पांचों ही शामिल हैं या फिर कोई भी शामिल हो सकता है. राजा के परिजनों व रिश्तेदारों को हालांकि इस बात का संतोष है कि मर्डर के सभी आरोपी पकड़े जा चुके हैं. लेकिन कुछ लोगों को अभी भी ये शक है कि इस कांड में कोई और भी शामिल हो सकता है. राजा के भाई सचिन रघुवंशी का कहना है "इस मामले में आरोपियों के नार्को टेस्ट होना चाहिए. सारा सच सामने आएगा. क्योंकि जिस प्रकार से इस मामले में नए-नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, इससे संदेह होता है कि कोई और भी शामिल हो सकता है." सचिन रघुवंशी ने बताया "उनका भाई राजा पैतृक व्यवसाय ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा था. राजा परिजनों के साथ मिलकर ही कामकाज संभालता था. राजा काफी धार्मिक प्रवृत्ति का था और घूमने-फिरने का शौकीन था. इसी शौक का फायदा सोनम ने उठाया."
- नई जगहों पर घूमने का शौकीन था राजा, सोनम ने उसकी इसी कमजोरी को बनाया हथियार
- यूपी के गाजीपुर में मिली सोनम रघुवंशी, सुपारी देकर शिलांग में कराई पति राजा की हत्या!
शादी से एक माह पहले ही सोनम ने किराये से लिया फ्लैट
राजा रघुवंशी की हत्या के बाद जो कहानी सामने आई, उससे इंदौर ही नहीं पूरा मध्य प्रदेश शर्मसार है. वहीं, इंदौर में शनिवार को आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकालने की तैयारी है. गौरतलब है कि राजा रघुवंशी के मर्डर की आरोपी सोनम 24 मई को वारदात के बाद शिलांग से भागकर इंदौर आ गई थी. इंदौर में वह 14 दिन तक रही. यहां रहने के लिए सोनम ने अपने प्रेमी की मदद से शादी से एक माह पहले ही एक फ्लैट किराये पर ले लिया था.