इंदौर: घरों की खिड़कियों को खड़काने वाला खड़क सिंह इंदौर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. अपराध की दुनिया के इस खड़क सिंह ने चोरी की वारदातों से पूरे इंदौर शहर में उत्पात मचाया हुआ था. आखिरकार पुलिस की नजरों में खटक रहे खड़क सिंह और उसकी गैंग के 4 आरोपियों को बाग टांडा के जंगल से पकड़ा गया है. जबकि एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.
खड़क सिंह को जंगल में घेराबंदी कर दबोचा
गौरतलब है कि इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र सहित कई इलाकों में खड़क सिंह गैंग ने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. खड़क सिंह गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया था. पुलिस ने देर रात धार के बांग टांडा जंगल में दबिश देकर खड़क सिंह, सुमन सिंह, कमर सिंह और रामू सिंह जैसे कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया. वहीं इस पूरे मामले में पांचवा आरोपी राजेश इंडिया पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकला, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है.

खड़क सिंह गैंग से 1 करोड़ का सोना-चादी सहित माल बरामद
बता दें कि जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन पर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, सहित इंदौर के अलग-अलग थानों पर मामले दर्ज हैं. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही थी. वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से 1 करोड़ 23 लाख रुपए कीमत का 1 किलो सोना और लगभग 6 किलो 240 ग्राम चांदी के जेवरात के साथ 3 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि खड़क सिंह गैंग खड़किया नाम से भी जानी जाती है.
- मुरैना में कथा सुनने गए थे मकान मालिक और किराएदार, लौटे तो लुट चुका था घर
- मध्य प्रदेश में जंगल की हुई चोरी! वन मंत्रालय की रिपोर्ट आंखें खोल देगी
चोरी के बाद जंगल में छिप जाती थी खड़क सिंह गैंग
इंदौर डीसीपी विनोद मीणा ने कहा," ये अपराधी नकबजानी लगाकर वारदात को अंजाम देते थे. सोना-चांदी और कीमती सामान चोरी करने के बाद शहर से फरार हो जाते थे. पहाड़ियों और जंगलों में छिप जाते थे. इन पर दूसरे राज्यों सहित इंदौर के कई थानों में चोरी और डकैती के केस दर्ज हैं."