ETV Bharat / state

400 करोड़ से बनेगी 22 सड़कें; इंदौर का बदलेगा हुलिया, देखें कौन सी सड़क कहां से कहां तक बनेगी - Indore Construction 22 Roads

इंदौर में ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए नगर निगम ने 22 सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर जारी किए हैं. 4 कंपनियों को सड़क बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. इस कार्य पर नगर निगम करीब 400 करोड़ रुपए खर्च करेगा.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 1:58 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 3:03 PM IST

Indore Construction 22 Roads
इंदौर में 22 सड़कें बनाने का टेंडर जारी (ETV BHARAT)

इंदौर। इंदौर नगर निगम ने ट्रैफिक की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए कई सड़कों का निर्माण कराने का फैसला किया है. इंदौर में 22 सड़कों का निर्माण शहर के क्षेत्रों में होगा. इस काम के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इंदौर के मध्य और बाहरी क्षेत्र से आने वाले ट्रैफिक के दबाव को शहर में प्रवेश नहीं कराने का भी फैसला लिया गया है. इन वाहनों को सीधे विभिन्न राजमार्गों से जोड़ने के लिए इन सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है.

इंदौर में इन सड़कों को बनाने की तैयारी

प्रमुख रूप से एयरपोर्ट से छोटा बागड़ादा होते हुए एमआर 5 तक 2400 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी तो वहीं एमआर 5 से बड़ा बागड़दा से पीएम बाय मल्टी तक 1700 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी. भमोरी चौराहे से एमआर 10 और राजशाही गार्डन से होटल वॉव तक 1100 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी. इसी तरह से सावेर रोड पेट्रोल पंप से शिव शक्ति नगर हनुमान मंदिर तक 580 मीटर लंबी सड़क बनेगी. पैकेज 3 में भी सड़कों को शामिल किया गया है, जिसमें एडवांस एकेडमी से रिंग रोड तक 2650 मीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है तो वही जीपीओ चौराहे से सरवटे बस स्टेशन तक 1310 मीटर लंबी सड़क बनेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

MP के बड़े शहरों में बिना सिग्नल ट्रैफिक फास्ट करने का यूनीक प्लान, इंदौर में हाईटेक बंदोबस्त

हेलमेट को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को किया जागरुक, वाहन शोरूम पर रोड सेफ्टी फिल्म का प्रसारण

इन कंपनियों को दिया सड़क बनाने का ठेका

इसके साथ ही मधु मिलन चौराहे से छावनी पुल तक 870 मीटर सड़क बनेगी. वीर सावरकर प्रतिमां से अटल गेट तक 1330 मीटर लंबी सड़क भी बनेगी. जिन कंपनियों ने इन सड़कों को बनाने के लिए टेंडर जारी किया, उनमें मुख्य रूप से सोम प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, पीडी अग्रवाल इंफ्रास्ट्रक्चर, हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और चौथी कंपनी बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर है. इन कंपनियों ने इंदौर नगर निगम करीब 400 करोड़ रुपए में इन 22 सड़कों को बनाने के लिए टेंडर लिया है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है "जिन सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, वह निश्चित तौर पर इंदौर के ट्रैफिक को कम करने में सहायक होंगी."

इंदौर। इंदौर नगर निगम ने ट्रैफिक की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए कई सड़कों का निर्माण कराने का फैसला किया है. इंदौर में 22 सड़कों का निर्माण शहर के क्षेत्रों में होगा. इस काम के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इंदौर के मध्य और बाहरी क्षेत्र से आने वाले ट्रैफिक के दबाव को शहर में प्रवेश नहीं कराने का भी फैसला लिया गया है. इन वाहनों को सीधे विभिन्न राजमार्गों से जोड़ने के लिए इन सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है.

इंदौर में इन सड़कों को बनाने की तैयारी

प्रमुख रूप से एयरपोर्ट से छोटा बागड़ादा होते हुए एमआर 5 तक 2400 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी तो वहीं एमआर 5 से बड़ा बागड़दा से पीएम बाय मल्टी तक 1700 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी. भमोरी चौराहे से एमआर 10 और राजशाही गार्डन से होटल वॉव तक 1100 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी. इसी तरह से सावेर रोड पेट्रोल पंप से शिव शक्ति नगर हनुमान मंदिर तक 580 मीटर लंबी सड़क बनेगी. पैकेज 3 में भी सड़कों को शामिल किया गया है, जिसमें एडवांस एकेडमी से रिंग रोड तक 2650 मीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है तो वही जीपीओ चौराहे से सरवटे बस स्टेशन तक 1310 मीटर लंबी सड़क बनेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

MP के बड़े शहरों में बिना सिग्नल ट्रैफिक फास्ट करने का यूनीक प्लान, इंदौर में हाईटेक बंदोबस्त

हेलमेट को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को किया जागरुक, वाहन शोरूम पर रोड सेफ्टी फिल्म का प्रसारण

इन कंपनियों को दिया सड़क बनाने का ठेका

इसके साथ ही मधु मिलन चौराहे से छावनी पुल तक 870 मीटर सड़क बनेगी. वीर सावरकर प्रतिमां से अटल गेट तक 1330 मीटर लंबी सड़क भी बनेगी. जिन कंपनियों ने इन सड़कों को बनाने के लिए टेंडर जारी किया, उनमें मुख्य रूप से सोम प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, पीडी अग्रवाल इंफ्रास्ट्रक्चर, हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और चौथी कंपनी बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर है. इन कंपनियों ने इंदौर नगर निगम करीब 400 करोड़ रुपए में इन 22 सड़कों को बनाने के लिए टेंडर लिया है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है "जिन सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, वह निश्चित तौर पर इंदौर के ट्रैफिक को कम करने में सहायक होंगी."

Last Updated : Sep 19, 2024, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.