इंदौर: मध्य प्रदेश में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मार्च के अंतिम सप्ताह में गर्मी बढ़ी है. दिन पर दिन पारा बढ़ते जा रहा है. लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. वहीं इंदौर जू में भी जानवरों को बचाने के लिए इंतजाम कर दिए गए हैं. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जानवरों के लिए विशेष इंतजाम किया जा रहे हैं, ताकि उन्हें गर्मी के प्रभाव से बचाया जा सके.
लगातार बढ़ रहा पारा गर्मी दिखा रही असर
मध्य प्रदेश में पारा हर दिन बढ़ रहा है. पारा लगभग 40 डिग्री तक पहुंचने लगा है. ऐसे में शहर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. प्राणी संग्रहालय में जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए उनके पिंजरों में कूलर लगाए गए हैं. वहीं शेर के बाड़े में वाटर बाडिया भी तैयार की गई है, ताकि वह इस भीषण गर्मी से बच सके.
पक्षियों के लिए लिक्विट डाइट
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉक्टर उत्तम यादव के अनुसार "भीषण गर्मी को देखते हुए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. गर्म लपटों से जानवर व पक्षियों को बचाने के लिए पिंजरों को हरी नेट से ढका गया है. इन पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं पक्षी विहार में मौजूद पक्षियों के खाने में भी बदलाव किया गया है. इन्हें मुख्य तौर पर लिक्विड डाइट वाला खाना दिया जा रहा है, ताकि गर्मी के चलते इन्हें डिहाइड्रेशन की परेशानियों का सामना न करना पड़े.
- इंदौर जू में जानवर बढ़ा रहे परिवार, 1 सप्ताह में पैदा हुए 11 बच्चे
- इंदौर जू में पक्षियों की विंटर केयर, VIP बर्ड्स को हेल्दी फूड का डोज, पिंजरों में बल्ब से गर्मी
सांपों के लिए विशेष इंतजाम
प्राणी संग्रहालय में जानवरों के पिंजरों के बाहर कूलर लगाए गए हैं. वहीं पर जानवर जो खुले बाड़े में मौजूद हैं, उनके लिए पानी की व्यवस्था की गई है. प्राणी संग्रहालय में मौजूद स्नेक हाउस में भी तापमान को ठंडा रखने के लिए वॉटर शावर के माध्यम से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. कई बार भीषण गर्मी का असर सांपों पर अधिक होता है. इसी के चलते इनके पिंजरे में विशेष व्यवस्था की गई है.