इंदौर: कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. मध्य प्रदेश से लेकर देशभर में लगातार विजय शाह के खिलाफ विरोध हो रहा है. वहीं हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को फटकार लगाई है. वहीं विजय शाह के बाद अब उत्तर प्रदेश से सपा नेता रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिसूचक बयान दिया. जिस पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने निशाना साधा है.
क्या है सपा नेता रामगोपाल का बयान
दरअसल, मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के बयान पर टिप्पणी देते हुए रामगोपाल यादव ने कहा था कि "विजय शाह नहीं जानते थे कि व्योमिका सिंह कौन है, उनकी जाति क्या है, इसलिए उन्होंने राजपूत समझ कर व्योमिका सिंह पर कोई टिप्पणी नहीं की. एयर चीफ मार्शल एके भारती के बारे में भी वह जानते थे, इसलिए उन्हें कुछ नहीं कहा, लेकिन सोफिया करैशी मुस्लिम थीं, इसलिए उनके खिलाफ टिप्पणी की.
विजयवर्गीय बोले मूर्खतापूर्ण बयान
इस बयान के चर्चा में आने के बाद अब रामगोपाल यादव बैकफुट पर हैं. इस मामले में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा "मैं मूर्खतापूर्ण सवालों पर जवाब नहीं देता. उन्होंने कहा कि देश अभी राष्ट्रभक्ति के दौर से गुजर रहा है. ऐसे समय में कुछ लोग ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बातें उठाते हैं. मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि विशुद्ध रूप से यह मूर्खतापूर्ण बयान है और इसलिए राम गोपाल यादव ऐसे बयान देकर देश को अपना परिचय दे रहे हैं.

- शर्मनाक बयान पर मंत्री विजय शाह गिरफ्तार होंगे या नहीं? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
- विजय शाह के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल, धरने पर बैठे नेताओं को उठा ले गई पुलिस
विजय शाह पर कोर्ट के आदेशों को सरकार ने किया पालन
वहीं कैबिनेट मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोर्ट का निर्णय था, उसके आदेश का पालन राज्य सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि जो भी कोर्ट का निर्देश होगा, उसका पालन किया जाएगा.