इंदौर: अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर फिल्म 'द केरल स्टोरी' में अपने अभिनय से चर्चा में आईं अभिनेत्री अदा शर्मा इंदौर पहुंचीं. यहां आयोजित योग मित्र कार्यक्रम में वो शामिल हुईं. इस दौरान अदा शर्मा ने जब लाठी घुमाई तो उनके प्रशंसक भी दीवाने हो गए. उन्होंने कहा कि लाठी घुमाना उनका फेवरेट शौक है. साथ ही अदा शर्मा ने काल भैरव अष्टक का वाचन भी किया.
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया योग
दरअसल, महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा इंदौर को स्वच्छता के साथ ही योग में भी नंबर वन बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शहर के गोपुर चौराहे पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा शामिल हुईं. हजारों की संख्या में उपस्थित नागरिकों के साथ गणमान्य लोगों ने योग अभ्यास किया.
अभिनेत्री अदा शर्मा ने गाया काल भैरव अष्टक
कार्यक्रम के दौरान फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा ने काल भैरव अष्टक का वाचन किया और ओम वाचन के साथ योग अभ्यास किया. नारी शक्ति और सशक्तिकरण का संदेश देते हुए उन्होंने मंच पर लाठी से स्टंट किया. उनका यह अंदाज देख वहां मौजूद नागरिक उनके दीवाने हो गए. अदा शर्मा ने कहा, "यह उनका शौक है, इसलिए वह लाठी आसानी से घूमा लेती हैं."

अदा शर्मा की अदा के दीवाने हुए लोग
उन्हें लाठी चलाते देख सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए, मंच पर ही अदा शर्मा की तारीफ करते नजर आए. इस अवसर पर पाषर्द गण, आरोग्य भारती की टीम, योग मित्र अभियान के 85 वार्डों से आए योग प्रशिक्षक व हजारों की संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे. गौरतलब है कि 'द केरल स्टोरी' फिल्म में अपने खास रोल के कारण चर्चा में आई थीं, जो अब अपने नए अंदाज के कारण चर्चा में हैं.
- 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, अटल पथ पर मोहन यादव का योग संगम
- सतना में 14 साल की रबर की गुड़िया, इनके योगासन देख दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं लोग
'लड़कियों को फिजिकल और मेंटली स्ट्रांग होना जरूरी'
कार्यक्रम के दौरान लोगों से चर्चा करते हुए अभिनेत्री अदा शर्मा ने कहा, "लव जिहाद से बचने के लिए सभी लड़कियों का फिजिकली और मेंटली स्वस्थ रहना जरूरी है. क्योंकि लड़कियां लोगों के बहकावे में आकर आसानी से भटक जाती हैं. लड़कियां फिट नहीं होंगी तो उन्हें कोई भी बहला फुसला सकता है, इसलिए फिट रहने के लिए मेडिटेशन और योग बहुत जरूरी है, जो सबको करना चाहिए." उन्होंने कहा यही संदेश उनकी फिल्म 'द केरल स्टोरी' में भी दिया गया है.