इंदौर: जिले के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ कुछ दिन पहले पुलिस जनसुनवाई में शिकायत की थी. वहीं मंगलवार को एक बार फिर महिला जनसुनवाई में शिकायत करने पहुंची. इतना ही नहीं उसने पुलिस को एक वीडियो भी दिया है. तो वहीं पति ने भी आज इंदौर पुलिस जनसुनवाई में पत्नी सहित उसके लिव इन पार्टनर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर आने वाले दिनों में कार्रवाई करने की बात कर रही है.
पति-पत्नी ने एक-दूसरे के खिलाफ की शिकायत
मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है. द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पिछले दिनों पुलिस जनसुनवाई में अपने पति के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न तरह की शिकायत की थी. साथ ही पुलिस को मारपीट करते हुए का एक वीडियो भी सौंपा था. कोई कार्रवाई होता न देख महिला मंगलवार को फिर शिकायत करने पहुंची. जहां पत्नी ने पति की मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर शिकायत की.
तो वहीं दूसरी और पति भी इंदौर पुलिस की जनसुनवाई में पहुंचा. जहां पति ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी पत्नी और उसके लिव इन पार्टनर के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की है.
पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर लगाए आरोप
वहीं पति ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत करते हुए बताया कि "उसकी पत्नी और उसका प्रेमी लाखों रुपए के फ्लैट को हड़पना चाहते हैं. जिसके चलते उसकी अलग-अलग जगह पर शिकायतें की जा रही है. साथ ही पति ने तो यह भी आरोप लगाए कि वह काफी दिनों तक मेरे साथ रही, लेकिन उसका प्रेमी उसे साथ नहीं रहना देना चाह रहा है.
प्रेमी रखता है CCTV से घर पर नजर
पत्नी जब मेरे साथ रहती थी तो सीसीटीवी कैमरे के जरिए प्रेमी पूरे घर पर नजर रखता था. इसी बात को लेकर जब मैंने आपत्ति जताई तो, लिव इन पार्टनर के कहने पर उसने मेरे खिलाफ शिकायत करना शुरू दी. वहीं पति का कहना है कि उसकी पत्नी और उसका लिव इन पार्टनर मुझे और मेरे बच्चों को जान से खत्म कर देना चाहता है. मेरी संपत्ति को हड़प लेना चाहता है.
- पन्ना जनसुनवाई में खून के आंसू बहा रहा बुजुर्ग, पीएम आवास नहीं बनने दे रहे दबंग
- माननीय खास से बने आम, लाइन में लग जनसुनवाई में पहुंचे, कलेक्टर रह गए भौचक्के
पुलिस कर रही दोनों मामलों की जांच
फिलहाल पति ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्नी और उसके लिव इन पार्टनर पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करने को लेकर शिकायती आवेदन दिया है. वहीं मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है कि पति-पत्नी ने जो एक दूसरे के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है. उसकी जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही दोनों की काउंसलिंग कर इस पूरे मामले में किस तरह की कार्रवाई करना वह की जाएगी.