इंदौर: राजा-सोनम रघुवंशी मामले में हर पल नए अपडेट सामने आ रहे हैं. वहीं एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. राजा की मां ने दोनों से जुड़ी की बातें बताईं, तो वहीं दोनों की शादी के रस्मों की कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं सोनम के राज कुशवाहा से अफेयर को लेकर सोनम रघुवंशी के पड़ोस में रहने वाले एक बुजुर्ग ने बड़ा खुलासा किया है.
पड़ोसी का राज कुशवाह पर खुलासा
सोनम रघुवंशी के पड़ोसी लक्ष्मण राठौर ने बताया कि "जिस दिन राजा रघुवंशी का अंतिम संस्कार हुआ था, उस दिन राजा के घर सोनम के परिवार को राज लेकर गया था. उन्होंने यह भी बताया कि राज कुशवाहा सोनम के घर पर काफी बार आता जाता था. लेकिन सोनम से उसके इस तरह के संबंध रहे होंगे, इसके बारे में उसे और पूरी कॉलोनी को भी जानकारी नहीं है. जिस तरह से इस मामले का खुलासा हुआ है. उसके बाद वह भी हैरान हैं. पड़ोसी लक्ष्मण सिंह ने पूरे मामले में जांच की बात कर रहे हैं."
23 मई को लापता हुआ था कपल
बता दें राजा-सोनम मामले पर देशभर की नजरें है. हनीमून पर इंदौर से शिलांग गया कपल 23 मई को अचानक गायब हो गया था. शिलांग पुलिस की सर्चिंग के बाद 2 जून को राजा का शव जंगलों में मिला. जबकि सोनम रघुवंशी लापता थी. वहीं पुलिस लगातार सोनम की सर्चिंग कर रही थी. वहीं मध्य प्रदेश सरकार भी मेघालय सरकार पर दबाब बना रही थी. साथ ही मामले में सीबीआई जांच की मांग उठने लगी थी. इसके बीच 8 और 9 जून की दरमियानी रात सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली. जिसके बाद गाजीपुर पुलिस ने उसे वन स्टाप पर रखा.
- शिलांग में हनीमून, नेपाल का हाइडिंग प्लान, सोनम के 5 साल छोटे प्रेमी ने लांघी हदें
- बहू मिली तो राजा रघुवंशी के परिवार ने जलाई सारी यादें, फाड़े सोनम के पोस्टर
शिलांग पुलिस करेगी सोनम से पूछताछ
वहीं सोनम के मिलते ही खबरें आने लगी कि सोनम ने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर पति राजा की कॉनट्रैक्ट किलिंग कराई. मामले में पुलिस ने प्रेमी राज सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया. हालांकि मामले में अभी तक सोनम से पूछताछ नहीं की गई है. मेघालय पुलिस सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जा रही है. शिलांग पुलिस सोनम से पूछताछ करेगी. जिसके बाद मामले में कई खुलासे होंगे.