इंदौर: शिलांग हनीमून मामले में सोमवार को बड़ा खुलासा हुआ. 18 दिन से गायब सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली. वहीं सोनम रघुवंशी पर तीन दोस्तों और प्रेमी के साथ मिलकर पति राजा की हत्या कराने का आरोप लग रहा है. सोनम के मिलने के बाद राजा के परिजनों ने बहू सोनम के पोस्टर जलाए और फाड़ दिए. वहीं मामले में शिलांग पुलिस जांच करने में जुटी हुई है. खबर है कि सोनम को शिलांग ले जाकर पूछताछ की जाएगी.
राजा के परिजनों ने जलाए सोनम के पोस्टर
सोमवार को सोनम के मिलने की खबर के बाद से देशभर में हड़कंप मच गया. पति राजा की हत्या के आरोप के बाद लोगों की सोनम रघुवंशी के प्रति राय बदल गई. वहीं हत्या में सोनम का नाम आने बाद राजा के घरवालों में नाराजगी है. राजा रघुवंशी के परिजनों ने सोनम के पोस्टर गुस्से में फाड़कर घर के बाहर जला दिए. उनका कहना है कि हमें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है. राजा के भाई विपिन का कहना है कि "जिस तरह से मैंने शिलांग पुलिस पर आरोप लगाए थे, उसके लिए मैं शिलांग पुलिस से माफी चाहता हूं, लेकिन अभी भी मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरे भाई की हत्या सोनम द्वारा की गई है.
विपिन ने कहा कि मैं अभी भी इस पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूं. साथ ही विपिन रघुवंशी का तो यह भी कहना है कि मैं इस मामले में सोनम से पूछताछ करने के लिए शिलांग जाऊंगा या फिर सोनम को शिलांग पुलिस इंदौर लेकर आए, तो मेरे सामने बैठाकर सब जानना चाहता हूं, क्या उसने ये सब किया और क्यों किया?"
शादी से पहले राजा की रील वायरल
राजा-सोनम की शादी और बाकी रस्मों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. किसी में वे एक दूसरे को वरमाला पहनाते, तो किसी में राजा सोनम की मांग भरता नजर आ रहा है. वहीं एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जो शादी से पहले का है. ऐसा लग रहा है कि शादी की रस्मों के बीच राजा और उसके परिवार वालों ने रील बनाई थी. जिसमें राजा और परिवार बहुत खुश नजर आ रहा है.
हनीमून पर शिलांग गया कपल 23 मई को हुआ था लापता
बता दें राजा रघुवंशी 11 मई को शादी के बाद 20 मई को पत्नी सोनम के साथ शिलांग गए हुए थे. जहां 23 मई को अचानक दोनों के गुमशुदगी की खबरें आती हैं. उसके बाद परिजन शिलांग पुलिस पर आरोप लगाता हुए सीबीआई जांच की मांग करने लगे. वहीं 2 जून को राजा का डीकंपोज शव जंगलों में मिलता है. जबकि सोनम रघुवंशी लापता मिलती है. शिलांग पुलिस लगातार जंगलों और खाई में सोनम की तलाश करती रही. वहीं सोनम को भाई गोविंद भी बहन को तलाशने शिलांग पहुंच गया.
5 साल छोटे कर्मचारी से था सोनम का अफेयर, हत्या के बाद नेपाल भागने के पहले गाजीपुर में पकड़ाए
शिलांग में उस कॉफी में क्या था जिसे राजा ने नहीं पिया, मां का खुलासा
सोना पहन शिलांग चलो, हनीमून पर जेवर से लाद राजा को क्यों ले गई सोनम
2 जून को राजा का शव, तो 9 जून को जिंदा मिली सोनम
इसी बीच 9 जून यानि गायब होने के 18वें दिन सोनम गाजीपुर में एक ढाबे के पास मिली. जिसके बाद गाजीपुर पुलिस ने सोनम को हिरासत में लिया और उसे वन स्टाप सेंटर में रखा है. इसके बाद खबरें आईं कि सोनम ने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर पति राजा की हत्या कराई. इन लोगों ने सुपारी देकर राजा को मौत के घाट उतरवाया. मामले में पुलिस ने तीनों आरोपी विशाल, आकाश ठाकुर, आनंद और प्रेमी राज कुशवाहा को हिरासत में लिया है. आरोपियों और सोनम से पूछताछ के बाद मामले में सारी बातें साफ हो पाएंगी.