ETV Bharat / state

हनीमून मनाने शिलांग गए इंदौर के युवक की पीएम रिपोर्ट मिली, पत्नी का सुराग नहीं - INDORE COUPLE MISSING IN SHILLONG

इंदौर से मेघालय के शिलांग गए हनीमून कपल के बारे में बड़ा खुलासा, युवक की हत्या की पुष्टि. बड़ा सवाल कि पत्नी कहां है.

INDORE COUPLE MISSING IN SHILLONG
इंदौर हनीमून कपल, युवक की हत्या की पुष्टि (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 4, 2025 at 11:58 AM IST

2 Min Read

इंदौर : इंदौर से मेघालय के शिलांग हनीमून मनाने गए पति की डेडबॉडी बरामद हो चुकी है. वहीं पत्नी का अभी भी कोई सुराग नहीं लग सका है. युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. इसमें खुलासा हुआ है कि ट्रांसपोर्ट कारोबारी की हत्या धारदार हथियार से की गई. गौरतलब है कि पति-पत्नी के गायब होने 11 दिन बाद युवक का शव घाटी में बरामद किया गया है. उसका शव डीकंपोज हो चुका था. हाथ में लिखे नाम के आधार पर परिजनों ने उसकी शिनाख्त की.

गायब होने के 11 दिन बाद मिला युवक का शव

गौरतलब है कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ शिलांग में हनीमून मनाने के लिए गए थे. शिलांग पहुंचने के 3 दिन बाद दंपती गायब हो गया. 11 दिन बाद राजा रघुवंशी का शव गहरी खाई में मिला. इस मामले की शिलांग एसपी विवेक सिंह जांच कर रहे हैं. शिलांग पुलिस ने एसआईटी का भी गठन किया है. राजा की पत्नी सोनम की अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है. जहां युवक का शव मिला है, उसके आसपास लगातार सोनम को तलाशा जा रहा है. ड्रोन से भी तलाशी की जा रही है.

INDORE COUPLE MISSING IN SHILLONG
इंदौर से मेघालय के शिलांग गया हनीमून कपल. पत्नी की तलाश जारी (ETV BHARAT)

पीड़ित परिजनों ने 3 लोगों पर हत्या का शक जताया

इधर, इंदौर में पीड़ित परिजनों का कहना है "राजा को एक्टिवा किराए पर देने वाले, कॉफी संचालक और होटल संचालक की गहराई से जांच की जानी चाहिए. इस वारदात में इन तीनों का हाथ हो सकता है." अभी तक गायब सोनम की अपनी सास से जो आखिरी कॉल रिकॉर्डिंग है, उसके अनुसार सोनम ने कॉफी पीने लायक नहीं बताई थी. माना जा रहा है कि कॉफी संचालक के साथ राजा का विवाद हुआ और उसके बाद ही दंपती गायब हुए. वहीं, बुधवार शाम तक राजा का शव इंदौर पहुंचने की संभावना है.

इंदौर : इंदौर से मेघालय के शिलांग हनीमून मनाने गए पति की डेडबॉडी बरामद हो चुकी है. वहीं पत्नी का अभी भी कोई सुराग नहीं लग सका है. युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. इसमें खुलासा हुआ है कि ट्रांसपोर्ट कारोबारी की हत्या धारदार हथियार से की गई. गौरतलब है कि पति-पत्नी के गायब होने 11 दिन बाद युवक का शव घाटी में बरामद किया गया है. उसका शव डीकंपोज हो चुका था. हाथ में लिखे नाम के आधार पर परिजनों ने उसकी शिनाख्त की.

गायब होने के 11 दिन बाद मिला युवक का शव

गौरतलब है कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ शिलांग में हनीमून मनाने के लिए गए थे. शिलांग पहुंचने के 3 दिन बाद दंपती गायब हो गया. 11 दिन बाद राजा रघुवंशी का शव गहरी खाई में मिला. इस मामले की शिलांग एसपी विवेक सिंह जांच कर रहे हैं. शिलांग पुलिस ने एसआईटी का भी गठन किया है. राजा की पत्नी सोनम की अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है. जहां युवक का शव मिला है, उसके आसपास लगातार सोनम को तलाशा जा रहा है. ड्रोन से भी तलाशी की जा रही है.

INDORE COUPLE MISSING IN SHILLONG
इंदौर से मेघालय के शिलांग गया हनीमून कपल. पत्नी की तलाश जारी (ETV BHARAT)

पीड़ित परिजनों ने 3 लोगों पर हत्या का शक जताया

इधर, इंदौर में पीड़ित परिजनों का कहना है "राजा को एक्टिवा किराए पर देने वाले, कॉफी संचालक और होटल संचालक की गहराई से जांच की जानी चाहिए. इस वारदात में इन तीनों का हाथ हो सकता है." अभी तक गायब सोनम की अपनी सास से जो आखिरी कॉल रिकॉर्डिंग है, उसके अनुसार सोनम ने कॉफी पीने लायक नहीं बताई थी. माना जा रहा है कि कॉफी संचालक के साथ राजा का विवाद हुआ और उसके बाद ही दंपती गायब हुए. वहीं, बुधवार शाम तक राजा का शव इंदौर पहुंचने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.