इंदौर : इंदौर से मेघालय के शिलांग हनीमून मनाने गए पति की डेडबॉडी बरामद हो चुकी है. वहीं पत्नी का अभी भी कोई सुराग नहीं लग सका है. युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. इसमें खुलासा हुआ है कि ट्रांसपोर्ट कारोबारी की हत्या धारदार हथियार से की गई. गौरतलब है कि पति-पत्नी के गायब होने 11 दिन बाद युवक का शव घाटी में बरामद किया गया है. उसका शव डीकंपोज हो चुका था. हाथ में लिखे नाम के आधार पर परिजनों ने उसकी शिनाख्त की.
गायब होने के 11 दिन बाद मिला युवक का शव
गौरतलब है कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ शिलांग में हनीमून मनाने के लिए गए थे. शिलांग पहुंचने के 3 दिन बाद दंपती गायब हो गया. 11 दिन बाद राजा रघुवंशी का शव गहरी खाई में मिला. इस मामले की शिलांग एसपी विवेक सिंह जांच कर रहे हैं. शिलांग पुलिस ने एसआईटी का भी गठन किया है. राजा की पत्नी सोनम की अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है. जहां युवक का शव मिला है, उसके आसपास लगातार सोनम को तलाशा जा रहा है. ड्रोन से भी तलाशी की जा रही है.

- इंदौर मिसिंग कपल के बारे में ज्योतिष का दावा, शिलांग में यहां मिलेंगे राजा और सोनम
- इंदौर मिसिंग कपल मामला पहुंचा होम मिनिस्ट्री, अमित शाह ने मेघालय के सीएम को घुमाया फोन
पीड़ित परिजनों ने 3 लोगों पर हत्या का शक जताया
इधर, इंदौर में पीड़ित परिजनों का कहना है "राजा को एक्टिवा किराए पर देने वाले, कॉफी संचालक और होटल संचालक की गहराई से जांच की जानी चाहिए. इस वारदात में इन तीनों का हाथ हो सकता है." अभी तक गायब सोनम की अपनी सास से जो आखिरी कॉल रिकॉर्डिंग है, उसके अनुसार सोनम ने कॉफी पीने लायक नहीं बताई थी. माना जा रहा है कि कॉफी संचालक के साथ राजा का विवाद हुआ और उसके बाद ही दंपती गायब हुए. वहीं, बुधवार शाम तक राजा का शव इंदौर पहुंचने की संभावना है.