गाजीपुरः इंदौर के हनीमून कपल के राजा रघुवंशी की हत्या के बाद आखिरकार उनकी पत्नी सोनम का पता चल गया है. सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली है. ढाबा संचालक की मानें तो वह रात एक बजे बदहवास हालत में ढाबे पर पहुंची थी. इसके बाद उनके परिजनों से मोबाइल पर बात कराई. इसके बाद पुलिस को बुलाया. चलिए जानते हैं ढाबा संचालक ने सोनम को लेकर क्या जानकारी दी.
ढाबा संचालक ने क्या बतायाः ढाबा संचालक साहिल यादव ने बताया कि 'रात एक बजे एक दीदी ढाबे पर आई और बोलीं, भइया आपके मोबाइल से मुझे घर वालों से बात करनी है. मैंने दीदी की मोबाइल से उनके घरवालों से बात करा दी. पता चला कि वह इंदौर की वहीं सोनम दीदी हैं जो बीते कई दिनों से लापता थी. मैंने उनसे कहा कि आप बैठ जाइए मैं पुलिस को बुलाता हूं. इसके बाद मैंने पुलिस को बुलाया.'
पुलिस आई और दीदी को लेकर चली गई: ढाबा संचालक साहिल यादव ने बताया कि 'थोड़ी देर बाद पुलिस आई और दीदी को लेकर चली गई. मैंने दीदी के परिवार का नंबर सेव कर लिया है. पता चला है कि वह मध्यप्रदेश के इंदौर की वही सोनम दीदी है जो 17 दिन पहले अपने पति के साथ शिलांग से लापता हो गईं थी. ढाबा संचालक साहिल ने बताया कि उन्हें पुलिस पूछताछ के लिए ले गई है. पुलिस उन्हें कहा ले गई है अभी इसकी जानकारी नहीं है.'
बता दें कि इंदौर का यह कपल हनीमून मनाने 17 दिन पहले शिलांग गया था. दोनों की बीती 11 मई को शादी हुई थी. इसके बाद दोनों हनीमून के लिए शिलांग गए थे. 20 मई को मेघालय पहुंचे. इस जोड़े का 23 मई को परिवार से आखिरी बार संपर्क हुआ था. इसके बाद 2 जून को वेई सॉडोंग झरने के पास एक गहरी खाई में राजा का सड़ा-गला शव मिला था.मेघालय पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी. सोनम की तलाश की जा रही थी. वहीं अब सोनम के मिल जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है.
सोनम पकड़ी गई लेकिन ये सवाल अभी भी अनसुलझे: सोनम जब पकड़ी गई तो उसके बाल बिखरे हुए थे और वह गंदे काले कपड़ों में थी. उसकी हालत देखकर लग रहा है कि वह बदहवाश है. अब सवाल उठ रहे हैं कि 25 मई से लापता हुई सोनम आखिर पति राजा की मौत के बाद कहां रही. उसने इतने दिन क्या किया. वह शिलांग से गाजीपुर तक कैसे पहुंची. किसने उसे पहुंचाया. राजा की हत्या से जुड़े जिन आरोपियों के नाम सोनम से जोड़े जा रहे हैं क्या वाकई इनके पीछे सोनम है या फिर कुछ और मामला. क्या सोनम ने बेवफाई की है या फिर उसके साथ कुछ गलत हुआ है. ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब मिलना अभी बाकी है. फिलहाल इस मामले में यूपी पुलिस कोई पूछताछ नहीं कर रही है. यूपी पुलिस का कहना है कि इस मिस्ट्री को सुलझाने के लिए मेघालय पुलिस लगी है, उसे ही सोनम को सौंपा जाएगा. मेघालय़ पुलिस ही सोनम से पूछताछ करेगी और इस पूरी मिस्ट्री से पर्दा उठाएगी.