ETV Bharat / state

रात एक बजे बदहवास हालत में पहुंची सोनम रघुवंशी, एक फोन काॅल और पकड़ी गई... गाजीपुर के ढाबा मालिक से सुनिए आंखों देखी - SONAM FOUND IN UP

हनीमून के लिए शिलांग गए इंदौर के राजा-सोनम की मिस्ट्री में नया ट्विस्ट, पति की हत्या के बाद पुलिस कर रही थी पत्नी की तलाश

indore-honeymoon-couple-missing-shillong-sonam-raghuvanshi-found-in-ghazipur dhaba owner told whole story
मिल गई इंदौर की सोनम. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 9, 2025 at 8:44 AM IST

Updated : June 10, 2025 at 3:45 PM IST

3 Min Read

गाजीपुरः इंदौर के हनीमून कपल के राजा रघुवंशी की हत्या के बाद आखिरकार उनकी पत्नी सोनम का पता चल गया है. सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली है. ढाबा संचालक की मानें तो वह रात एक बजे बदहवास हालत में ढाबे पर पहुंची थी. इसके बाद उनके परिजनों से मोबाइल पर बात कराई. इसके बाद पुलिस को बुलाया. चलिए जानते हैं ढाबा संचालक ने सोनम को लेकर क्या जानकारी दी.


ढाबा संचालक ने क्या बतायाः ढाबा संचालक साहिल यादव ने बताया कि 'रात एक बजे एक दीदी ढाबे पर आई और बोलीं, भइया आपके मोबाइल से मुझे घर वालों से बात करनी है. मैंने दीदी की मोबाइल से उनके घरवालों से बात करा दी. पता चला कि वह इंदौर की वहीं सोनम दीदी हैं जो बीते कई दिनों से लापता थी. मैंने उनसे कहा कि आप बैठ जाइए मैं पुलिस को बुलाता हूं. इसके बाद मैंने पुलिस को बुलाया.'

ढाबा संचालक से जानिए कैसे पहुंची थी सोनम. (Video Credit; ETV Bharat)


पुलिस आई और दीदी को लेकर चली गई: ढाबा संचालक साहिल यादव ने बताया कि 'थोड़ी देर बाद पुलिस आई और दीदी को लेकर चली गई. मैंने दीदी के परिवार का नंबर सेव कर लिया है. पता चला है कि वह मध्यप्रदेश के इंदौर की वही सोनम दीदी है जो 17 दिन पहले अपने पति के साथ शिलांग से लापता हो गईं थी. ढाबा संचालक साहिल ने बताया कि उन्हें पुलिस पूछताछ के लिए ले गई है. पुलिस उन्हें कहा ले गई है अभी इसकी जानकारी नहीं है.'



बता दें कि इंदौर का यह कपल हनीमून मनाने 17 दिन पहले शिलांग गया था. दोनों की बीती 11 मई को शादी हुई थी. इसके बाद दोनों हनीमून के लिए शिलांग गए थे. 20 मई को मेघालय पहुंचे. इस जोड़े का 23 मई को परिवार से आखिरी बार संपर्क हुआ था. इसके बाद 2 जून को वेई सॉडोंग झरने के पास एक गहरी खाई में राजा का सड़ा-गला शव मिला था.मेघालय पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी. सोनम की तलाश की जा रही थी. वहीं अब सोनम के मिल जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है.


सोनम पकड़ी गई लेकिन ये सवाल अभी भी अनसुलझे: सोनम जब पकड़ी गई तो उसके बाल बिखरे हुए थे और वह गंदे काले कपड़ों में थी. उसकी हालत देखकर लग रहा है कि वह बदहवाश है. अब सवाल उठ रहे हैं कि 25 मई से लापता हुई सोनम आखिर पति राजा की मौत के बाद कहां रही. उसने इतने दिन क्या किया. वह शिलांग से गाजीपुर तक कैसे पहुंची. किसने उसे पहुंचाया. राजा की हत्या से जुड़े जिन आरोपियों के नाम सोनम से जोड़े जा रहे हैं क्या वाकई इनके पीछे सोनम है या फिर कुछ और मामला. क्या सोनम ने बेवफाई की है या फिर उसके साथ कुछ गलत हुआ है. ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब मिलना अभी बाकी है. फिलहाल इस मामले में यूपी पुलिस कोई पूछताछ नहीं कर रही है. यूपी पुलिस का कहना है कि इस मिस्ट्री को सुलझाने के लिए मेघालय पुलिस लगी है, उसे ही सोनम को सौंपा जाएगा. मेघालय़ पुलिस ही सोनम से पूछताछ करेगी और इस पूरी मिस्ट्री से पर्दा उठाएगी.

ये भी पढ़ेंः गाजीपुर के ढाबे में मिली इंदौर की सोनम रघुवंशी; हनीमून कपल की मिस्ट्री में आया नया ट्विस्ट, पति राजा की हो चुकी है हत्या

गाजीपुरः इंदौर के हनीमून कपल के राजा रघुवंशी की हत्या के बाद आखिरकार उनकी पत्नी सोनम का पता चल गया है. सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली है. ढाबा संचालक की मानें तो वह रात एक बजे बदहवास हालत में ढाबे पर पहुंची थी. इसके बाद उनके परिजनों से मोबाइल पर बात कराई. इसके बाद पुलिस को बुलाया. चलिए जानते हैं ढाबा संचालक ने सोनम को लेकर क्या जानकारी दी.


ढाबा संचालक ने क्या बतायाः ढाबा संचालक साहिल यादव ने बताया कि 'रात एक बजे एक दीदी ढाबे पर आई और बोलीं, भइया आपके मोबाइल से मुझे घर वालों से बात करनी है. मैंने दीदी की मोबाइल से उनके घरवालों से बात करा दी. पता चला कि वह इंदौर की वहीं सोनम दीदी हैं जो बीते कई दिनों से लापता थी. मैंने उनसे कहा कि आप बैठ जाइए मैं पुलिस को बुलाता हूं. इसके बाद मैंने पुलिस को बुलाया.'

ढाबा संचालक से जानिए कैसे पहुंची थी सोनम. (Video Credit; ETV Bharat)


पुलिस आई और दीदी को लेकर चली गई: ढाबा संचालक साहिल यादव ने बताया कि 'थोड़ी देर बाद पुलिस आई और दीदी को लेकर चली गई. मैंने दीदी के परिवार का नंबर सेव कर लिया है. पता चला है कि वह मध्यप्रदेश के इंदौर की वही सोनम दीदी है जो 17 दिन पहले अपने पति के साथ शिलांग से लापता हो गईं थी. ढाबा संचालक साहिल ने बताया कि उन्हें पुलिस पूछताछ के लिए ले गई है. पुलिस उन्हें कहा ले गई है अभी इसकी जानकारी नहीं है.'



बता दें कि इंदौर का यह कपल हनीमून मनाने 17 दिन पहले शिलांग गया था. दोनों की बीती 11 मई को शादी हुई थी. इसके बाद दोनों हनीमून के लिए शिलांग गए थे. 20 मई को मेघालय पहुंचे. इस जोड़े का 23 मई को परिवार से आखिरी बार संपर्क हुआ था. इसके बाद 2 जून को वेई सॉडोंग झरने के पास एक गहरी खाई में राजा का सड़ा-गला शव मिला था.मेघालय पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी. सोनम की तलाश की जा रही थी. वहीं अब सोनम के मिल जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है.


सोनम पकड़ी गई लेकिन ये सवाल अभी भी अनसुलझे: सोनम जब पकड़ी गई तो उसके बाल बिखरे हुए थे और वह गंदे काले कपड़ों में थी. उसकी हालत देखकर लग रहा है कि वह बदहवाश है. अब सवाल उठ रहे हैं कि 25 मई से लापता हुई सोनम आखिर पति राजा की मौत के बाद कहां रही. उसने इतने दिन क्या किया. वह शिलांग से गाजीपुर तक कैसे पहुंची. किसने उसे पहुंचाया. राजा की हत्या से जुड़े जिन आरोपियों के नाम सोनम से जोड़े जा रहे हैं क्या वाकई इनके पीछे सोनम है या फिर कुछ और मामला. क्या सोनम ने बेवफाई की है या फिर उसके साथ कुछ गलत हुआ है. ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब मिलना अभी बाकी है. फिलहाल इस मामले में यूपी पुलिस कोई पूछताछ नहीं कर रही है. यूपी पुलिस का कहना है कि इस मिस्ट्री को सुलझाने के लिए मेघालय पुलिस लगी है, उसे ही सोनम को सौंपा जाएगा. मेघालय़ पुलिस ही सोनम से पूछताछ करेगी और इस पूरी मिस्ट्री से पर्दा उठाएगी.

ये भी पढ़ेंः गाजीपुर के ढाबे में मिली इंदौर की सोनम रघुवंशी; हनीमून कपल की मिस्ट्री में आया नया ट्विस्ट, पति राजा की हो चुकी है हत्या

Last Updated : June 10, 2025 at 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.