इंदौर: हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग गए इंदौर कपल के मामले रोज नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं लापता होने के 14वें दिन पत्नी सोनम का पता नहीं चला है. जबकि राजा रघुवंशी का शव मिलने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है. वहीं गुरुवार को इस मामले में एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें राजा और सोनम दोनों साथ में नजर आ रहे हैं. वहीं माना जा रहा है कि कपल के गायब होने से पहले का ये उनका आखिरी सीसीटीवी फुटेज है.
राजा सोनम का आखिरी सीसीटीवी फुटेज
दरअसल, राजा और सोनम को जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, वह महज 15 सेकंड का है. इस फुटेज में दंपति होटल में नजर आ रहे हैं. वहां से दोनों घूमने के लिए निकल जाते हैं. इसके बाद अचानक गायब हो जाते हैं. होटल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिलांग पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इसके साथ ही इसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. शिलांग पुलिस जल्द से जल्द मामले में खुलासा करने की बात कह रही है.
राजा का मिला शव, सोनम अभी भी लापता
वहीं सोनम के भाई शिलांग में ही मौजूद हैं. जो लगातार अपनी बहन को पुलिस के साथ मिलकर तलाश रहे हैं. ओसरा हिल्स जहां से कपल गायब हुए थे, वहां के आसपास एरिया में शिलांग पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है. आपको बता दें कपल के गायब होने के 10वें दिन राजा का शव मिला था, जो पूरी तरह डीकंपोज हुआ चुका था. हाथ पर बने टैटू से शव की पहचान हुई थी. जबकि राजा की पत्नी सोनम का अभी भी कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस लगातार सोनम को तलाश रही है.

- राजा सोनम के शिलांग ट्रिप में साजिश? किसने कहा बहू को बांग्लादेश ले गए विलेन
- शिलांग से बेटे और मां की आखिरी बातचीत, मां ने क्यों पूछा था पहाड़ी पर जाने का राज
परिजनों का शिलांग पुलिस पर आरोप
वहीं राजा के परिजनों ने शिलांग पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. साथ ही बहू सोनम को लेकर ह्यूमन ट्रैफकिंग के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि बेटे राजा को मारकर आरोपी उनकी बहू को बांग्लादेश लेकर चले गए. साथ ही परिजनों ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. सोनम के भाई के साथ राजा के भाई ने भी भाई के अंतिम संस्कार के बाद शिलांग जाने की बात कही है. उनका कहना है कि वह अपनी बहू को तलाशने जाएंगे.