इंदौर: हनीमून मनाने इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी के साथ शिलांग पहुंचे थे लेकिन फिर घर नहीं लौटे. जब तक मोबाइल से बातचीत होती रही तब तक तो सब ठीक था लेकिन फोन नहीं लगने पर परिवार परेशान हो उठा. खोजबीन की गई और परिवार के सदस्य शिलांग पहुंचे. घटना के ठीक 11 दिन बाद पुलिस को एक क्षत-विक्षत लाश मिली. हाथ पर लिखे नाम से बमुश्किल लाश की पहचान हो सकी लेकिन उनकी पत्नी अभी भी गायब है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. बता दें कि हनीमून मनाने यह कपल शिलांग नहीं जाना चाहता था.
हनीमून मनाने पहलगाम जाना चाहता था कपल
शादी के बाद पति और पत्नी ने हनीमून का प्लान बनाया था. दोनों का प्लान था कि कहीं खूबसूरत वादियों में हनीमून मनाया जाए. इसी को लेकर कश्मीर में पहलगाम जाने का प्लान तैयार किया. लेकिन घर वालों ने हाल ही में हुए हमले को लेकर वहां का प्लान कैंसिल करने को कहा तो फिर दोनों ने नार्थ ईस्ट यानि शिलांग जाने का फैसला किया. शादी की पारिवारिक रीति-रिवाज पूरे होने पर कपल शिलांग पहुंच गए.
कपल ने परिवार को बताई थी पूरी प्लानिंग
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की 11 मई को इंदौर के ही एरोड्रम क्षेत्र के संगम नगर में रहने वाली सोनम रघुवंशी से धूमधाम से शादी हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही पति-पत्नी दोनों ने हनीमून मनाने को लेकर प्लानिंग शुरू कर दी थी. इसे लेकर उन्होंने अपने परिजन को भी जानकारी दी. प्रारंभिक तौर पर यह पहले दंपति कश्मीर जाना चाहते थे लेकिन वहां पर जिस तरह से पहलगाम के बाद स्थिति निर्मित हुई उसके कारण उन्होंने परिवार के कहने पर पहलगाम का प्लान कैंसिल कर दिया.

इसके बाद शिलांग जाने को लेकर प्लानिंग की. उन्होंने शिलांग में कहां-कहां घूमना है इसको लेकर ऑनलाइन तरीके से ही सर्च किया था. उसके बाद उन्होंने शिलांग के आसपास के घूमने वाली जगहों को ऑनलाइन सर्च किया था. हनीमून पर जाने से पहले पूरा प्लान घरवालों को बताया था.

कामाख्या देवी के दर्शन करना चाहते थे राजा
राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने बताया कि "जब वह हनीमून की प्लानिंग कर रहे थे तो कश्मीर जाना ही चाहते थे लेकिन पहलगाम की घटना को लेकर परिवार के सभी लोगों ने मना कर दिया था. उसके बाद उन्होंने अचानक प्लानिंग बदल दी थी. शिलांग में उनके जहां-जहां जाने की प्लानिंग थी उसमें वह उस जगह भी पहुंचे जहां जाने की उनकी प्लानिंग नहीं थी. इसके बारे में परिवार के लोगों को भी फोन पर कुछ नहीं बताया था."
सचिन ने बताया कि "राजा काफी धार्मिक प्रवृत्ति के थे और उन्होंने अभी तक कई ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर लिए थे और वह असम में मौजूद मां कामाख्या देवी के दर्शन करना चाहता था. शादी के बाद पहलगाम में हालत खराब हो जाने के चलते उसने अपनी पत्नी के साथ मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद शिलांग सहित अन्य जगहों पर घूमने की प्लानिंग बना ली. सचिन ने कहा कि इस मामले में वहां होटल मालिक और वाहन उपलब्ध कराने वाले से सख्ती से पूछताछ होना चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है."
- हनीमून मनाने शिलांग गए इंदौर के युवक की पीएम रिपोर्ट मिली, पत्नी का सुराग नहीं
- शिलांग हनीमून कपल मामले में CBI जांच की मांग, मेघालय सरकार पर परिवार के गंभीर आरोप
घर पर लगाया बैनर
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद राजा की हत्या की पुष्टि हो गई है. अब राजा के परिजनों ने इंदौर स्थित घर पर सीबीआई से जांच की मांग को लेकर एक पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर में राजा और सोनम का एक बड़ा सा फोटो लगा हुआ है, जिस पर लिखा है कि पूरे ही मामले की सीबीआई जांच करें. राजा का शव बुधवार की शाम तक इंदौर स्थित उनके निवास पर पहुंचेगा. इसके चलते उनके कई परिजन घर पर पहुंच चुके हैं. राजा की मौत की जानकारी बुधवार सुबह ही परिजनों को दी गई है. राजा की मां उमा का सुबह से ही रो-रो कर काफी बुरा हाल है और परिजन लगातार उन्हें संभालने में जुटे हुए हैं.