इंदौर : कृषि कॉलेज इंदौर के छात्र ने डीन के खिलाफ मोर्चा खोला तो डीन छात्र का ट्रांसफर कराने जुट गए. लेकिन जब छात्र ने इस पूरे मामले को लेकर इंदौर हाईकोर्ट की शरण ली तो कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद छात्र को बड़ी राहत दी है.
छात्र ने डीन के खिलाफ क्यों मोर्चा खोला?
दरअसल, कृषि महाविद्यालय के डीन डॉक्टर भरत सिंह के विरुद्ध छात्र राहुल डांगी ने आंदोलन छेड़ा था. छात्र ने मांग की गई थी कि डीन डॉक्टर भरत सिंह के खिलाफ मध्य प्रदेश कृषि मंत्री द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक वह डीन के पद पर कार्य ना करें.
छात्र का ट्रांसफर कराने में जुट गए थे डीन
डीन के खिलाफ मोर्चा खोलने के चलते इंदौर एग्रीकल्चर महाविद्यालय के डीन ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय को प्रतिवेदन भेजा और मांग की कि छात्र राहुल डांगी को एग्रीकल्चर महाविद्यालय इंदौर से ग्वालियर स्थानांतरित कर दिया जाए. डीन के आदेश की जानकारी लगते ही छात्र राहुल डांगी ने इंदौर हाईकोर्ट में याचिका लगाकर पूरे मामले को कोर्ट के समक्ष रखा.
हाईकोर्ट ने दी छात्र को राहत
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ को छात्र के अधिवक्ता जयेश गुरनानी ने बताया कि छात्र राहुल डांगी द्वारा कॉलेज के डीन के खिलाफ विभिन्न जगहों पर शिकायतें की गई थी. इसी के चलते छात्र राहुल डांगी का स्थानांतरण किया गया है. अतः कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद छात्र का स्थानांतरण स्थगित कर उसे बड़ी राहत दी है.
यह भी पढ़ें -