इंदौर: एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली. मरने से पहले युवती ने पत्र छोड़ा है, जिसमें उसने आत्महत्या करने की वजह का खुलासा किया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रेमी की किसी दूसरी लड़की से शादी फिक्स होने के कारण युवती कुछ दिनों से परेशान चल रही थी.
युवती ने घर में की आत्महत्या
पुलिस ने बताया कि " एरोड्रम थाना क्षेत्र निवासी युवती का प्रेम प्रसंग उसी इलाके में रहने वाले युवक से था. युवक की 2 दिन में किसी दूसरी लड़की से शादी होने वाली है. इस बात को युवती सहन नहीं कर सकी और अंदर से टूट गई. जिसके बाद उसने रविवार 13 अप्रैल को घर में आत्महत्या कर ली. जिस वक्त लड़की ने आत्महत्या की घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. घर के सभी लोग एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. जब वह घर लौटे तो बेटी को मृत हालत में देखकर उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
परिजन ने तत्काल मामले की सूचना एरोड्रम पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल भिजवा दिया. मृतिका के कमरे से पुलिस को पत्र मिला है. जिसमें लिखा है कि " जिस युवक से वह शादी करना चाहती थी, उसके परिजनों ने उसकी शादी किसी दूसरी लड़की से तय कर दी है. इसके चलते मैं काफी डिप्रेशन में हूं. मैं उसक बिना जी नहीं सकती हूं."
- 70 वर्षीय बुजुर्ग ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, वजह जान रह जाएंगे भौचक्के
- छतरपुर में मारपीट और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल से आहत 12 साल के बच्चे ने दी जान
'मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं बन सकी'
मैं किसी दूसरी लड़की से शादी उसके साथ होते हुए नहीं देख सकती हूं. इसके चलते इस तरह का कदम उठा रही हूं. इसके अलावा मृतका ने अपने पत्र में अपने माता-पिता से माफी मांगी है. "लिखा कि मम्मी पापा मुझे माफ कर देना मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं बन सकी." फिलहाल, पुलिस ने मृतका के पास से मिले नोट को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.