इंदौर: प्रदेश की सबसे घनी आबादी वाले शहर इंदौर में अब फायर फाइटिंग की जिम्मेदारी रोबोट के हवाले होने जा रही है. इसके लिए इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सोमवार को आधुनिक तकनीक से लैस रोबोटिक फायर मशीन का प्रेजेंटेशन देखा. इसके बाद उन्होंने शहर की ऊंची-ऊंची इमारतों और संकरी गलियों में आग बुझाने के लिए रोबोट फायर मशीन खरीदने का फैसला किया है. उनका कहना है कि जहां दमकल कर्मी आसानी से नहीं पहुंच पाते हैं. वहां ये रोबोट फायर फाइटर आसानी से आग बुझाएंगे."
फायर नेटवर्क मजबूत करने में जुटे महापौर
दरअसल, तेजी से बढ़ते इंदौर शहर में अब नगर निगम भी आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है. शहर में लगातार ऊंची ऊंची इमारतें बन रही हैं. जिनकी सुरक्षा और आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. इसके लिए महापौर पुष्यमित्र द्वारा व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी क्रम में महापौर ने सोमवार को कई बड़ी कंपनियों द्वारा बनाए गए रोबोट फायर मशीनों का प्रजेंटेशन देखा.
महापौर ने रोबोट फायर मशीन का लिया डेमो
इस दौरान आधुनिक मशीनों द्वारा आग पर कैसे आसानी से काबू पाया जाता है, इसका भी डेमो दिया गया. इसके अलावा तंग गलियों में लगी आग को बुझाने के लिए रोबोट और मोबाइल ऑपरेटिव मशीन का भी डेमो दिया गया. गौरतलब कि इंदौर में बीती कई घटनाओं में आग लगने से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है. इसकी मुख्य वजह थी कि जिन जगहों पर आग लगी. वहां फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का न पहुंच पाना था.
तंग गलियों में भी आसानी से बुझेगी आग
अक्सर देखा जाता है कि शहर की सकरी गलियों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां फंस जाती हैं और घटनास्थल पर समय से नहीं पहुंच पाती हैं, जिससे भारी नुकसान होता है. ऐसी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रोबोट फायर मशीन लेने का फैसला किया है. फिलहाल, यह रोबोट दिल्ली, राजस्थान सहित अन्य इलाकों में अलग-अलग कार्यों में उपयोग में लिए जा रहे हैं. जिनका उपयोग अब इंदौर नगर निगम में किया जाएगा.
- पलक झपकते ऊंची बिल्डिंगों पर चढ़ आग बुझाएगा रोबोट, मोहन यादव ने देखा डेमो
- बुरहानपुर कॉटन मिल में भीषण आग, खाली हुआ इलाका, खौफनाक मंजर देखें
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी फायर ब्रिगेड
बता दें कि बीते दिनों राजवाड़ा में आयोजित मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट बैठक के दौरान 2 रोबोट फायर मशीनों को सुरक्षा में तैनात किया गया था. महापौर भार्गव ने कहा, "इंदौर एक प्रगतिशील शहर है, जहां लगातार बहुमंजिला इमारतों को निर्माण हो रहा है. ऐसे में शहर की सुरक्षा और अग्निशमन व्यवस्था को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है. हम पिछले एक साल से फायर टीम को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं."