इंदौर: कर्नल सोफिया को लेकर दिया गया बयान मंत्री विजय शाह को जितना भारी पड़ रहा है, उतना ही भारी खुद विजय शाह, भाजपा और उनके विभाग पर भी पड़ रहा है. जिसका अंदाजा इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान देखने मिला. विजय शाह को मंत्रिमंडल से हटाने को लेकर पार्टी पशोपेश में है. वहीं खुद उनके विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से उनका फोटो हटाना भी मुश्किल भरा साबित हो रहा है.
फोटो हटाने में भूले प्रधानमंत्री को प्रोटोकॉल
इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन केंद्र में ऐसे ही एक घटनाक्रम के चलते आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी विजय शाह का फोटो हटाने के चक्कर में प्रधानमंत्री का प्रोटोकॉल भूल गए. उन्होंने विजय शाह का फोटो हटाने के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव के बाद दूसरे क्रम में प्रधानमंत्री का फोटो लगा दिया, जो मौके पर चर्चा का विषय बना रहा. दरअसल, गुरुवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत सामुदायिक वन और सामुदायिक वन संसाधन के संरक्षण व प्रबंधन के अधिकारों को मान्यता दिये जाने संबंधी विषय पर संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था.
विजय शाह की फोटो पर लगाया पीएम मोदी का फोटो
यह कार्यशाला आदिम जाति कल्याण विभाग और वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई थी. लिहाजा कार्यशाला के लिए जो फ्लेक्स स्टेज पर लगाया गया, उसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ विभागीय मंत्री विजय शाह का फोटो लगा हुआ था. कार्यशाला के पूर्व जैसे ही संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने स्टेज पर लगे हुए फ्लेक्स में विजय शाह का फोटो देखा, तो उन्होंने तत्काल अधिकारियों को फटकार लगाते हुए फ्लेक्स से विजय शाह का फोटो हटाने के निर्देश दिए. जिसके बाद आनन फानन में मंत्री विजय शाह के फोटो को होर्डिंग्स से छिपाने की कवायद की गई.
मोहन यादव के बाद लगाया पीएम को फोटो
मंत्री शाह के मुस्कुराते चेहरे को पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो लगाकर छुपाया गया. खास बात तो ये रही कि मंत्री शाह के फोटो को छिपाने के चक्कर में अधिकारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो का सहारा तो ले लिया, लेकिन अधिकारी ये भूल गए कि वो ऐसा कर प्रोटोकॉल तोड़ रहे हैं. मंत्री शाह के फोटो पर पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो चस्पा करने से मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जस की तस पहले क्रम बने रहे और प्रधानमंत्री दूसरे क्रम पर पहुंच गए.
- विजय शाह पर मोहन यादव का चुप्पी वाला बयान, बोले-हो गया हो गया
- कर्नल सोफिया के चाचा और भाई ने जताई आपत्ति, बोले- सरकार करे मंत्री पर कार्रवाई
इस दौरान वहां अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बाबरा, संभागायुक्त दीपक कुमार सिंह, टास्क फोर्स समिति के सदस्य डॉ शरदचंद्र लेले समेत इंदौर और उज्जैन संभाग के सीसीएफ पीएन मिश्रा और मस्तराम बघेल वन समितियां के सदस्य मौजूद थे.