इंदौर : जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सुबह 11 बजे से शाम 4.30 बजे तक वोटिंग का दौर चला, जहां अधिवक्ताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने वोटिंग की. वहीं अब इंदौर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम आने वाले हैं. दरअसल, वोटिंग के बाद मतों की गिनती होगी और देर रात तक परिणाम जारी हो जाएंगे.
4 हजार एडवोकेट्स हुए शामिल
गौरतलब इंदौर की जिला बार एसोसिएशन के काफी प्रतिष्ठित चुनाव होते हैं और पूरे शहर की निगाह इस चुनाव पर बनी रहती है. फिलहाल इस चुनाव में अध्यक्ष सहित कई पदों को लेकर चुनाव लड़े जा रहे हैं. जिला कोर्ट परिसर में आज सुबह से चुनावी माहौल देखने को मिला. इस चुनाव में तकरीबन साढ़े चार हजार से ज्यादा एडवोकेट्स वोटिंग में शामिल हुए और अपने वोट का प्रयोग किया.
अध्यक्ष समेत इन पदों के आएंगे नतीजे
जिला बार एसोसिशन के चुनाव अधिकारी विवेक बाफना के मुताबिक, '' जिला बार एसोसिशन के चुनाव में अध्यक्ष, सचिव ,सह सचिव, कोषाध्यक्ष, सहित अन्य पदों पर चार-चार प्रत्याशी खड़े हैं.वहीं, 6 अन्य पद सदस्यों के लिए हैं जिन पर भी नतीजे आएंगे. चुनाव का फैसला भी देर रात तक घोषित कर दिया जाएगा.
इंदौर कोर्ट में बनाया गया था व्हाइट हाउस
जिला बार एसोसिशन के चुनाव के लिए इंदौर जिला कोर्ट में व्हाइट हाउस बनाया गया. यहां 7 बूथ वोटिंग के लिए बनाए गए, जिसमें से 6 में पुरुषों अभिभाषकों ने वोट डाले, वहीं एक बूथ पर महिला अभिभाषकों के लिए रहा. पूरे चुनाव में 11 पदों के लिए एडवोकेट्स ने वोट डाले.
यह भी पढ़ें -