इंदौर: राज्यसभा में वक्फ बिल को लेकर राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने विरोध दर्ज कराया था. दिग्विजय सिंह का यह विरोध उनके लिए बड़ी परेशानी बन गया है. इंदौर सहित एमपी के कई जगहों पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर लगा दिए गए हैं. जिसके चलते इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में लगाए गए एक पोस्टर को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मामले की शिकायत पुलिस में की है.
इंदौर में लगे दिग्विजय सिंह के खिलाफ पोस्टर
पिछले दिनों राज्यसभा में वक्फ बिल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कड़ा विरोध जताया था. दिग्विजय सिंह का वक्फ बिल का विरोध जताना उनके लिए एमपी में मुश्किल का सबब बन गया है. इंदौर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले कुछ पोस्टर लगा दिए गए हैं.

बता दें इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के महू नाका चौराहे पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने वक्फ बिल को लेकर एक पोस्टर लगाया है. जिस पर दिग्गविजय सिंह का बड़ा सा फोटो लगाकर उसमें उनके खिलाफ लिखा गया है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हटाए पोस्टर
जैसे ही इस पोस्टर की जानकारी इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और नेताओं को लगी तो वे इंदौर के छत्रीपुरा थाने में शिकायत लेकर पहुंचे. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खुद इस पोस्टर को चौराहे से हटाया.
पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस मुद्दे को लेकर एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि "प्रारंभिक तौर पर जिस तरह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है. उसकी जांच पड़ताल की जा रही है. जिन लोगों ने इस तरह का पोस्टर लगाया है, आने वाले दिनों में उनके खिलाफ कर्रवाई की जाएगी."