ETV Bharat / state

मजाक में गई जान! कंप्रेसर से प्राइवेट पार्ट में भरी हवा, फट गई नसें - INDORE DEADLY JOKE

इंदौर में मजाक ने मजदूर की जान ले ली. दाल मिल में मजदूरों ने एक व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट में कंप्रेसर से हवा भर दी.

indore Deadly joke
कंप्रेसर से मजदूर के प्राइवेट पार्ट में भर दी हवा (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 14, 2025 at 10:27 AM IST

Updated : April 14, 2025 at 10:57 AM IST

3 Min Read

इंदौर: आजाद नगर थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दाल मिल के मजदूर के प्राइवेट पार्ट में कंप्रेसर से हवा भर दी. जिससे नसे फटने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद मिल मैनेजर उसे अस्पताल में छोड़कर भाग गया. मामले में पुलिस ने दाल मिल के मैनेजर को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दाल मिल में मजदूरी करता था मृतक
मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र के तीन इमली पालदा में रहने वाले मोतीराम को मृत अवस्था में एक युवक इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद एमवाय अस्पताल से ही पूरे मामले की सूचना आजाद नगर पुलिस को मिली. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की. मृतक की पहले पहचान पालदा निवासी मोतीलाल के रूप में हुई. जो दाल मिल में मजदूरी का काम करता था.

पुलिस ने मिल मैनेजर को लिया हिरासत में (ETV Bharat)

साथियों ने मजाक में मजदूर के गुप्तांग में हवा भरी
बताया जा रहा है कि, मोतीलाल अपने घर से सुबह परिजन से यह कहकर निकला था कि थोड़ी देर में वापस आ जाएगा. इसके बाद इस पूरे मामले में पुलिस ने संबंधित दाल मिल के मैनेजर धीरज लोवंशी से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि, रोजाना की तरह मोतीलाल मजदूरी करने के लिए दाल मिल आया था. अन्य मजदूरों ने मजाक में कंप्रेसर के माध्यम से मोतीलाल के गुप्तांग में हवा भर दी. जिससे वह बेहोश हो गया, हम इलाज के लिए उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कार्रवाई होने के डर से मैं उसके शव को वहीं छोड़कर वापस लौट आया.

man death by compressor Air
मृतक मोतीराम (ETV Bharat)

पुलिस ने मिल मैनेजर को लिया हिरासत में
मामले में पुलिस ने मैनेजर धीरज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस तरह का जानलेवा मजाक किन मजदूरों ने किया था इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक मोतीराम मूल रूप से खरगोन का रहने वाला है. लेकिन काफी सालों से इंदौर के पालदा क्षेत्र में अपने भाई के परिवार के साथ रहकर दाल मिल में मजदूरी करता था. पुलिस ने दाल मिल में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को जप्त कर लिया है.

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि, ''प्रथम दृश्या सामने आया है कि युवक के शरीर में हवा भरने से उसकी मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद और मिल के लोगों के पूछताछ के बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.''

इंदौर: आजाद नगर थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दाल मिल के मजदूर के प्राइवेट पार्ट में कंप्रेसर से हवा भर दी. जिससे नसे फटने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद मिल मैनेजर उसे अस्पताल में छोड़कर भाग गया. मामले में पुलिस ने दाल मिल के मैनेजर को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दाल मिल में मजदूरी करता था मृतक
मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र के तीन इमली पालदा में रहने वाले मोतीराम को मृत अवस्था में एक युवक इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद एमवाय अस्पताल से ही पूरे मामले की सूचना आजाद नगर पुलिस को मिली. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की. मृतक की पहले पहचान पालदा निवासी मोतीलाल के रूप में हुई. जो दाल मिल में मजदूरी का काम करता था.

पुलिस ने मिल मैनेजर को लिया हिरासत में (ETV Bharat)

साथियों ने मजाक में मजदूर के गुप्तांग में हवा भरी
बताया जा रहा है कि, मोतीलाल अपने घर से सुबह परिजन से यह कहकर निकला था कि थोड़ी देर में वापस आ जाएगा. इसके बाद इस पूरे मामले में पुलिस ने संबंधित दाल मिल के मैनेजर धीरज लोवंशी से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि, रोजाना की तरह मोतीलाल मजदूरी करने के लिए दाल मिल आया था. अन्य मजदूरों ने मजाक में कंप्रेसर के माध्यम से मोतीलाल के गुप्तांग में हवा भर दी. जिससे वह बेहोश हो गया, हम इलाज के लिए उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कार्रवाई होने के डर से मैं उसके शव को वहीं छोड़कर वापस लौट आया.

man death by compressor Air
मृतक मोतीराम (ETV Bharat)

पुलिस ने मिल मैनेजर को लिया हिरासत में
मामले में पुलिस ने मैनेजर धीरज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस तरह का जानलेवा मजाक किन मजदूरों ने किया था इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक मोतीराम मूल रूप से खरगोन का रहने वाला है. लेकिन काफी सालों से इंदौर के पालदा क्षेत्र में अपने भाई के परिवार के साथ रहकर दाल मिल में मजदूरी करता था. पुलिस ने दाल मिल में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को जप्त कर लिया है.

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि, ''प्रथम दृश्या सामने आया है कि युवक के शरीर में हवा भरने से उसकी मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद और मिल के लोगों के पूछताछ के बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.''

Last Updated : April 14, 2025 at 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.