ETV Bharat / state

इंदौर DAVV एग्जाम में नकल प्रकरणों की संख्या में गिरावट, स्टूडेंट्स के फ्रॉड के तरीके भी हास्यास्पद - cheating cases DAVV

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 9:10 AM IST

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Indore DAVV) की परीक्षाओं में नकल प्रकरणों में काफी कमी आई है. इस बार नकल के 325 केस बने हैं. ये पहले की तुलना में करीब आधे हैं. वहीं, नकल करने वाले स्टूडेंट्स अजीब तरीके से फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं लेकिन पकड़े जाते हैं.

cheating cases DAVV
इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में नकल के मामले घटे (ETV BHARAT)

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Indore DAVV) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अब नकल के मामलों में कमी आई है. बीते वर्षों की तुलना में इस वर्ष आयोजित परीक्षाओं में नकल प्रकरणों की संख्या में कमी आने का कारण विश्वविद्यालय प्रबंधन की सख्ती को माना जा रहा है. डीएवीवी की विभिन्न परीक्षाओं में इस बार 325 के नकल प्रकरण बने, जबकि पूर्व के वर्षों में इनकी संख्या 700 पार हुआ करती थी. अब लगातार बरती जा रही सख्ती के चलते नकल के प्रकरणों में काफी कमी आई है. अधिकांश प्रकरणों में चेकिंग के समय ही परीक्षार्थियों के पास से नकल सामग्री जब्त की गई. व्यवस्था के तहत करीब 65 प्रतिशत परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए सीसीटीवी लगाए गए.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण डॉ.अशेष तिवारी (ETV BHARAT)

क्या कहता है डीएवीवी प्रबंधन

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण डॉ.अशेष तिवारी के अनुसार "परीक्षाओं में नकल प्रकरणों में कमी आई है. सख्ती से नकल रोकने की कवायद, उड़नदस्ता व परीक्षा आब्जर्वर का गठन, जांच व्यवस्था में बदलाव के चलते नकल प्रकरणों में कमी आई है. वहीं बच्चों द्वारा भी धीरे-धीरे पढ़ाई की और ध्यान दिए जाने को लेकर भी नकल प्रकरणों में कमी आ रही है."

ALSO READ:

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में फिर बड़ी लापरवाही, हिंदी की जगह थमाया अंग्रेजी का पेपर

मध्य प्रदेश के 18 कॉलेजों में शुरू होगें ये डिग्री कोर्स, DAVV और होलकर साइंस कॉलेज में भी मिलेगी छात्रों को सुविधा

कोविड के बाद बढ़े थे नकल प्रकरण

डीएवीवी प्रबंधन के अनुसार पूर्व के वर्षों में नकल प्रकरण का आंकड़ा 1200 तक पहुंचता था. वहीं कोविड के कारण भी बच्चों की पढ़ाई की आदत छूट गई थी, जिसके चलते उन्होंने नकल करना स्वीकार किया था. परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़े जाने पर यूएफएम कमेटी के सामने नकल प्रकरणों में पकड़े गए विद्यार्थी तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं. कोई तबीयत का हवाला दे रहा है तो कोई अपनी शादी और अन्य घरेलू जिम्मेदारी को नकल के लिए कारण बता रहा है.

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Indore DAVV) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अब नकल के मामलों में कमी आई है. बीते वर्षों की तुलना में इस वर्ष आयोजित परीक्षाओं में नकल प्रकरणों की संख्या में कमी आने का कारण विश्वविद्यालय प्रबंधन की सख्ती को माना जा रहा है. डीएवीवी की विभिन्न परीक्षाओं में इस बार 325 के नकल प्रकरण बने, जबकि पूर्व के वर्षों में इनकी संख्या 700 पार हुआ करती थी. अब लगातार बरती जा रही सख्ती के चलते नकल के प्रकरणों में काफी कमी आई है. अधिकांश प्रकरणों में चेकिंग के समय ही परीक्षार्थियों के पास से नकल सामग्री जब्त की गई. व्यवस्था के तहत करीब 65 प्रतिशत परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए सीसीटीवी लगाए गए.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण डॉ.अशेष तिवारी (ETV BHARAT)

क्या कहता है डीएवीवी प्रबंधन

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण डॉ.अशेष तिवारी के अनुसार "परीक्षाओं में नकल प्रकरणों में कमी आई है. सख्ती से नकल रोकने की कवायद, उड़नदस्ता व परीक्षा आब्जर्वर का गठन, जांच व्यवस्था में बदलाव के चलते नकल प्रकरणों में कमी आई है. वहीं बच्चों द्वारा भी धीरे-धीरे पढ़ाई की और ध्यान दिए जाने को लेकर भी नकल प्रकरणों में कमी आ रही है."

ALSO READ:

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में फिर बड़ी लापरवाही, हिंदी की जगह थमाया अंग्रेजी का पेपर

मध्य प्रदेश के 18 कॉलेजों में शुरू होगें ये डिग्री कोर्स, DAVV और होलकर साइंस कॉलेज में भी मिलेगी छात्रों को सुविधा

कोविड के बाद बढ़े थे नकल प्रकरण

डीएवीवी प्रबंधन के अनुसार पूर्व के वर्षों में नकल प्रकरण का आंकड़ा 1200 तक पहुंचता था. वहीं कोविड के कारण भी बच्चों की पढ़ाई की आदत छूट गई थी, जिसके चलते उन्होंने नकल करना स्वीकार किया था. परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़े जाने पर यूएफएम कमेटी के सामने नकल प्रकरणों में पकड़े गए विद्यार्थी तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं. कोई तबीयत का हवाला दे रहा है तो कोई अपनी शादी और अन्य घरेलू जिम्मेदारी को नकल के लिए कारण बता रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.