ETV Bharat / state

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, 19 नहीं अब इस तारीख को आएंगी इंदौर - PRESIDENT DAVV VISIT DATE CHANGE

इंदौर के डीएवीवी में आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू अब 18 सितंबर को दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. पहले यह कार्यक्रम 19 सितंबर को होना था. विश्वविद्यालय प्रबंधन को अभी मौखिक रूप से जानकारी दी गई है.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 10:53 PM IST

CHANGE DATE OF PRESIDENT DAVV VISIT
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के इंदौर कार्यक्रम में हुआ बदलाव (ETV Bharat)

इंदौर: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे में बड़ा बदलाव हुआ है. दीक्षांत समारोह का यह कार्यक्रम तय कार्यक्रम से एक दिन पूर्व होगा. अब राष्ट्रपति 19 की बजाए 18 सितंबर को डीएवीवी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. कार्यक्रम में बदलाव की सूचना राष्ट्रपति भवन द्वारा वर्तमान में मौखिक तौर पर विश्वविद्यालय प्रबंधन को दी गई है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के इंदौर कार्यक्रम में हुआ बदलाव (ETV Bharat)

राष्ट्रपति कार्यालय से कार्यक्रम बदलाव की सूचना

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 सितंबर को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. दरअसल, राष्ट्रपति कार्यालय से दीक्षांत समारोह को 19 की बजाए 18 सितंबर को करने को कहा गया है. इसकी मौखिक जानकारी डीएवीवी को मिल गई है. आधिकारिक लेटर मिलने के बाद डीएवीवी कार्यक्रम का नया नोटिफिकेशन जारी करेगा. इस बदलाव के मद्देनजर डीएवीवी ने सभी तैयारियां तेज कर दी है. वहीं शानिवार को डीएवीवी के स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड फोर कास्टिंग के एचओडी डॉ. विजय बाबू गुप्ता के स्वाइन फ्लू के कारण निधन से विश्वविद्यालय का पूरा तक्षशिला कैंपस स्वास्थ्य महकमे के रडार पर आ गया है.

ये भी पढ़ें:

इंदौर में स्वाइन फ्लू से पहली मौत, डीएवीवी के प्रोफेसर ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

एमपी में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर तय करेगा प्राइवेट कॉलेजों की कोर्स फीस, बड़ा अपडेट

तेजी से चल रही हैं कार्यक्रम की तैयारी

विश्वविद्यालय के प्रोफेसर की स्वाइन फ्लू से मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा भी विश्वविद्यालय में सक्रिय है. वहीं पूरे मामले को लेकर कुलगुरु प्रो. रेणु जैन ने कहा कि ''राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर कोई असमंजस नहीं है. आज हमें कार्यक्रम के एक दिन पहले कराने की जानकारी मौखिक रूप से दी गई है. हमें इसके ऑफिशियल लेटर का इंतजार है. डॉ विजय बाबू गुप्ता के निधन से राष्ट्रपति के कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि उनका विभाग दीक्षांत समारोह स्थल से काफी दूर है.''

इंदौर: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे में बड़ा बदलाव हुआ है. दीक्षांत समारोह का यह कार्यक्रम तय कार्यक्रम से एक दिन पूर्व होगा. अब राष्ट्रपति 19 की बजाए 18 सितंबर को डीएवीवी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. कार्यक्रम में बदलाव की सूचना राष्ट्रपति भवन द्वारा वर्तमान में मौखिक तौर पर विश्वविद्यालय प्रबंधन को दी गई है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के इंदौर कार्यक्रम में हुआ बदलाव (ETV Bharat)

राष्ट्रपति कार्यालय से कार्यक्रम बदलाव की सूचना

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 सितंबर को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. दरअसल, राष्ट्रपति कार्यालय से दीक्षांत समारोह को 19 की बजाए 18 सितंबर को करने को कहा गया है. इसकी मौखिक जानकारी डीएवीवी को मिल गई है. आधिकारिक लेटर मिलने के बाद डीएवीवी कार्यक्रम का नया नोटिफिकेशन जारी करेगा. इस बदलाव के मद्देनजर डीएवीवी ने सभी तैयारियां तेज कर दी है. वहीं शानिवार को डीएवीवी के स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड फोर कास्टिंग के एचओडी डॉ. विजय बाबू गुप्ता के स्वाइन फ्लू के कारण निधन से विश्वविद्यालय का पूरा तक्षशिला कैंपस स्वास्थ्य महकमे के रडार पर आ गया है.

ये भी पढ़ें:

इंदौर में स्वाइन फ्लू से पहली मौत, डीएवीवी के प्रोफेसर ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

एमपी में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर तय करेगा प्राइवेट कॉलेजों की कोर्स फीस, बड़ा अपडेट

तेजी से चल रही हैं कार्यक्रम की तैयारी

विश्वविद्यालय के प्रोफेसर की स्वाइन फ्लू से मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा भी विश्वविद्यालय में सक्रिय है. वहीं पूरे मामले को लेकर कुलगुरु प्रो. रेणु जैन ने कहा कि ''राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर कोई असमंजस नहीं है. आज हमें कार्यक्रम के एक दिन पहले कराने की जानकारी मौखिक रूप से दी गई है. हमें इसके ऑफिशियल लेटर का इंतजार है. डॉ विजय बाबू गुप्ता के निधन से राष्ट्रपति के कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि उनका विभाग दीक्षांत समारोह स्थल से काफी दूर है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.