इंदौर : इंदौर क्राइम ब्रांच ने अमेरिका में रहने वाले एनआरआई की शिकायत पर युवती और युवक को गिरफ्तार किया है. युवती की दोस्ती इस एनआरआई से एक मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से हुई. इसके बाद युवती ने शादी करने के इच्छुक एनआरआई को ऐसा झांसे में लिया कि वह निकल नहीं सका. जब तक एनआरआई को धोखाधड़ी का अहसास होता, तब तक युवती उससे ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा ऐंठ चुकी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि इस युवती ने और कितने लोगों को इस प्रकार ठगा.
मेट्रोमोनियल साइट से शुरू हुई दोस्ती
पुलिस के अनुसार "अमेरिका में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर व्यंकटेश मूलतः आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने शादी के लिए मेट्रोमोनियल साइट पर इंदौर की मॉडल वर्षा जैसवानी की प्रोफाइल देखी. उसे वर्षा की प्रोफाइल पसंद आई. इसके बाद व्यंकटेश ने वर्षा से फोन पर बातचीत शुरू कर दी. इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई. दोस्ती के बाद वर्षा ने व्यंकटेश से कभी मां तो कभी पिता और कभी भाई की बीमारी के इलाज के नाम पर मोटी रकम ऐंठी."
कई किस्तों में ढाई करोड़ से ज्यादा ऐंठे
पीड़ित की शिकायत के अनुसार "युवती ने कभी लोन चुकाने तो कभी उससे मिलने अमेरिका आने के नाम पर कई किस्तों में 2 करोड़ 68 लाख रुपए लिए." कुछ दिनों बाद व्यंकटेश को शंका हुई तो उसने वीडियो कॉल किया. इस पर पता चला कि वह जिस मॉडल से बात कर रहा था, ये वह नहीं है. ठगी का अहसास होने पर व्यंकटेश ने इंदौर पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी युवती वर्षा जैसवानी को इंदौर से और धोखाधड़ी में शामिल उसके भाई विशाल जैसवानी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया. क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया "दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है."
- कहीं महंगा न पड़ जाए Ghibli का शौक, ठग घात लगा पल भर में बना रहे भिखारी
- डॉक्टर की एक छोटी सी गलती ने खोल दी मिशन अस्पताल के फर्जीवाड़े की पोल, यूं हुआ खुलासा
ठगी की रकम से आरोपियों ने लोन चुका बिजनेस शुरू किया
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया "आरोपी वर्षा और उसके भाई विशाल ने ठगी के पैसे से अपना गोल्ड लोन और मकान का लोन चुकाया है और कपड़े का व्यवसाय भी शुरू किया. जिसके एविडेंस पुलिस ने इकट्ठा किए हैं. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है." पुलिस को अनुमान है कि अभी और मामलों का भी खुलासा हो सकता है.