इंदौर: राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने शिलांग गए हुए थे, जहां से दोनों लापता हो गए. बीते 5 दिनों से कपल का पता नहीं चल रहा है. इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मेघालय के मुख्यमंत्री से बात कर दंपति की जल्द तलाश करने की बात कही है. वहीं, इंदौर सांसद भी शिलांग पहुंच चुके हैं और वह वहां पर लोकल प्रशासन से लगातार बातचीत कर रहे हैं.
हनीमून मनाने शिलांग गया कपल
दरअसल, ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की 11 मई को सोनम के साथ शादी हुई थी. इसके बाद कपल ने हनीमून के लिए शिलांग जाने का प्लान किया और 20 मई को हनीमून मानने के लिए कपल शिलांग के निकल गया. शिलांग जाने के दौरान दोनों ने गोवाहाटी में कामाख्या देवी के दर्शन किए थे.

23 मई को आखिरी बार हुई बात
इस बीच कपल की फोन पर परिवार से बराबर बात हो रही थी. शिलांग पहुंचने के बाद भी दोनों ने अपने परिवारों से बात की थी. उन्होंने बताया था कि वे शिलांग के अलग-अलग जगहों में घूम रहे हैं. 23 मई की दोपहर को कपल ने अपने परिवार से बात की थी. उसके बाद से दोनों का फोन बंद आ रहा है. परिजन ने उन्हें कई बार कॉल किया लेकिन फोन नहीं लगा.
स्थानीय पुलिस कर रही तलाश
राजा और सोनम से जब परिवार वालों का संपर्क नहीं हुआ तो परिजन परेशान होकर उन्हें ढूंढने के लिए शिलांग निकल गए. परिजन सबसे शिलांग के उस होटल में पहुंचे जहां कपल रुका हुआ था, जब वहां से उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल तो परिजन ने स्थानीय थाने में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई. स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर कपल की जांच पड़ताल शुरू कर दी.
किराए की स्कूटी संवेदनशील इलाके में मिली
इस दौरान स्थानीय पुलिस को कपल की आखिरी लोकेशन शिलांग के संवेदनशील इलाके ओसरा हिल के पास मिली है. यहां उनकी किराए पर ली गई स्कूटी लावारिस हालत में मिली. बताते है ये ऐसा इलाका है जहां स्थानीय लोग भी जाने से बचते हैं, क्योंकि यहां लूटपाट होना आम बात है. वहीं दूसरी तरफ इंदौर क्राइम ब्रांच भी शिलांग पुलिस के साथ मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि इस इलाके से पहले भी टूरिस्ट कपल गायब हो चुके हैं. जिनका अब तक पता नहीं चल सका है.
मोहन यादव ने मेघायल के सीएम को किया कॉल
वहीं, जब मंगलवार को इस मामले के बारे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पता चला, तो उन्होंने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा से फोन पर बात की. मोहन यादव ने उनसे इंदौर के कपल को ढूंढने की बात कही. इसके बाद इंदौर सांसद शंकर लालवानी बुधवार सुबह शिलांग पहुंचे, जहां उन्होंने शिलांग डीजीपी इदशिषा नोंगरांग से मिलकर मामले के बारे में जानकारी ली. इस दौरन उनके साथ रघुवंशी परिवार के सदस्य भी थे. ये तो साफ हो गया है कि नवदंपती हादसे का शिकार नहीं हुए हैं.
- शिलांग में गायब इंदौर के हनीमून कपल का सुराग नहीं, 5 लाख इनाम की घोषणा
- युवक ने किया 13 साल की लड़की का शोषण, 4 माह से ज्यादा प्रेग्नेंट!
परिवार ने रखा 5 लाख का इनाम
परिवार के सूरज रघुवंशी ने कहा, " प्रदेश सरकार ने जिस तरह से आगे आकर हमारे परिजनों को तलाशने को लेकर जो मुहिम चलाई है. उसके लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को धन्यवाद देते हैं. शिलांग पुलिस सही से गुम हुए कपल की तलाश नहीं कर रही है. कुछ मिनट के लिए वह घाटी के नीचे उतरती है और थोड़ी देर बाद वापस आ जाती है.''