इंदौर: मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के दंपति को गायब हुए 10 दिन बीत चुके हैं. अभी तक लापता दंपति का कोई सुराग मेघायल पुलिस को नहीं मिला है. जबकि उनकी लगातार सर्चिंग जारी है. वहीं दंपति के परिजनों ने प्रसाशन के साथ ज्योतिष का सहारा लिया है. वहीं एक पुजारी ने जल्द ही उनके वापस लौटने का आश्वासन परिजनों को दिया है.
इंदौर कपल को गायब हुए 10 दिन हुए
शिलांग घूमने गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी को गायब हुए सोमवार को 10 दिन बीत चुके हैं. शिलांग पुलिस लगातार दंपति की तलाश कर रही है. उनकी तलाश में ड्रोन का भी सहारा लिया गया है. वहीं जहां कपल गायब हुआ है, वहां पर लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके कारण प्रशासन को सर्चिंग में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
परिजनों ने लिया ज्योतिष का सहारा
वहीं इंदौर में रहने वाले परिजन सचिन रघुवंशी कपल के अपहरण की आशंका जाहिर कर रहे हैं. परिजनों ने जन्म कुंडली देखने वाले ज्योतिषों का भी सहारा लिया है. उन्होंने गायब हुए दंपति राजा और सोनम की कुंडली भी ज्योतिषों को दिखाई. जिस पर किसी ज्योतिष ने कहा कि वह ओयरा हिल्स में जहां पर उनकी एक्टिवा लावारिस हालत में मिली थी. उसी जगह से उत्तर की ओर गायब हुए हैं. उत्तर की ओर पहाड़ी में मौजूद एक मकान में उनको कुछ लोगों द्वारा बंधक बनाया गया है.
सेना के जरिए तलाशने की मांग
जल्द ही वह उन्हें छोड़ देंगे, उनके परिजन अलग-अलग तरह से गायब हुए दंपति की तलाश को लेकर मध्य प्रदेश और मेघालय सरकार से गुजारिश कर रहे हैं. वहीं परिजनों ने मांग है कि उन्हें सेना के माध्यम से ढूंढा जाए. बता दें रविवार को सांसद शंकर लालवानी मेघालय वापस इंदौर लौटे. उन्होंने बताया था कि मेघालय पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है.
- इंदौर मिसिंग कपल मामला पहुंचा होम मिनिस्ट्री, अमित शाह ने मेघालय के सीएम को घुमाया फोन
- क्या इंदौर के कपल के साथ हो गई है अनहोनी? छठे दिन गहरी खाई में खोज कर रही शिलांग पुलिस
मेघालय डीजीपी की दंपति के परिजन के साथ मीटिंग हो चुकी है. उन्होंने कहा था कि हम सभी चाहते हैं, जल्द से जल्द दोनों का पता चले, हालांकि वहां की परिस्थतियां अनुकूल नहीं है. जहां दोनों लापता हुए हैं, वहां लगातार बारिश हो रही है. जिससे सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं."