ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के घरों पर 'सौगात रंगोली', इसका क्या है रसोई गैस कनेक्शन? - INDORE CONGRESS UNIQUE PROTEST

मध्य प्रदेश में रसोई गैस के दाम बढ़ने का विरोध शुरू हो गया है. शुरुआत इंदौर से हुई. कांग्रेस ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया.

Indore congress unique protest
मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के घरों पर 'सौगात रंगोली' (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 8, 2025 at 2:29 PM IST

2 Min Read

इंदौर : एक दिन पहले केंद्र सरकार ने रसोई गैस के दाम हर टंकी पर 50 रुपये बढ़ा दिए हैं. सरकार के इस फैसले से महिलाओं में रोष व्याप्त है. वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार के फैसले को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने गैस के दाम बढ़ाने के विरोध का अनोखा तरीका अख्तियार किया है. इसके तहत सरकार के इस फैसले को मोदी सरकार की सौगात बताकर घर-घर 'सौगात रंगोली' बनाने का निर्णय किया है.

पहले रसोई गैस से सब्सिडी हटाई, रेट बढ़ाए

कांग्रेस नेताओं का कहना है "पहले से लोग महंगाई से तंग हैं. कोई दिन ऐसा नहीं जाता, जब वस्तुओं की मूल्यवृद्धि न होती हो. मोदी सरकार लगातार महंगाई की सौगात लोगों को दे रही है. पहले से ही लोग जीएसटी की मार से परेशान हैं. अब गैस की टंकी पर रेट बढ़ा दिए हैं. इस सरकार ने पहले रसोई गैस से सब्सिडी हटाई और अब लगातार रेट बढ़ाए जा रहे हैं. इसलिए जनता की भावनाओं को देखते हुए कांग्रेस ने लोगों को जागरूक करने का फैसला किया है. विरोध के तहत कांग्रेस नेता अब घरों के सामने खास तरह की रंगोली बना रहे हैं."

मोदी सरकार ने केवल महंगाई की सौगात दी

बता दें कि गैस सिलेंडर की कीमतों में₹50 की वद्धि की गई है. अब गैस की टंकी 803 रुपए की जगह 853 में मिलेगी. इंदौर में कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी ने बताया "अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले साल इसी समय 86 डॉलर प्रति बैरल क्रूड ऑयल का भाव था, जो 1 साल में घटकर 60 डालर प्रति बैरल हो गया है. इसका फायदा आम जनता को देने की जगह मोदी सरकार ने गैस की टंकी पर उलटे ₹50 बढ़ा दिए हैं. मोदी सरकार द्वारा देश को सिर्फ महंगाई की सौगातें दी जाती हैं. लिहाजा, कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन कर और घरों के बाहर रंगोली बनाने का फैसला किया है." इस दौरान कांग्रेस नेताओ ने अपने घरों के बाहर गैस की टंकी की रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक किया.

इंदौर : एक दिन पहले केंद्र सरकार ने रसोई गैस के दाम हर टंकी पर 50 रुपये बढ़ा दिए हैं. सरकार के इस फैसले से महिलाओं में रोष व्याप्त है. वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार के फैसले को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने गैस के दाम बढ़ाने के विरोध का अनोखा तरीका अख्तियार किया है. इसके तहत सरकार के इस फैसले को मोदी सरकार की सौगात बताकर घर-घर 'सौगात रंगोली' बनाने का निर्णय किया है.

पहले रसोई गैस से सब्सिडी हटाई, रेट बढ़ाए

कांग्रेस नेताओं का कहना है "पहले से लोग महंगाई से तंग हैं. कोई दिन ऐसा नहीं जाता, जब वस्तुओं की मूल्यवृद्धि न होती हो. मोदी सरकार लगातार महंगाई की सौगात लोगों को दे रही है. पहले से ही लोग जीएसटी की मार से परेशान हैं. अब गैस की टंकी पर रेट बढ़ा दिए हैं. इस सरकार ने पहले रसोई गैस से सब्सिडी हटाई और अब लगातार रेट बढ़ाए जा रहे हैं. इसलिए जनता की भावनाओं को देखते हुए कांग्रेस ने लोगों को जागरूक करने का फैसला किया है. विरोध के तहत कांग्रेस नेता अब घरों के सामने खास तरह की रंगोली बना रहे हैं."

मोदी सरकार ने केवल महंगाई की सौगात दी

बता दें कि गैस सिलेंडर की कीमतों में₹50 की वद्धि की गई है. अब गैस की टंकी 803 रुपए की जगह 853 में मिलेगी. इंदौर में कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी ने बताया "अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले साल इसी समय 86 डॉलर प्रति बैरल क्रूड ऑयल का भाव था, जो 1 साल में घटकर 60 डालर प्रति बैरल हो गया है. इसका फायदा आम जनता को देने की जगह मोदी सरकार ने गैस की टंकी पर उलटे ₹50 बढ़ा दिए हैं. मोदी सरकार द्वारा देश को सिर्फ महंगाई की सौगातें दी जाती हैं. लिहाजा, कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन कर और घरों के बाहर रंगोली बनाने का फैसला किया है." इस दौरान कांग्रेस नेताओ ने अपने घरों के बाहर गैस की टंकी की रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.