इंदौर: आए दिन हार्ट अटैक के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का है. जहां फैक्ट्री में काम करने वाला एक मजदूर चलते-चलते अचानक गिर गया. उसको तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक की बात सामने आई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
फैक्ट्री के गेट पर अचानक गिरा, हो गई मौत
मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. कैलाश लोधी नामक मजदूर यहां की एक कन्फेक्शनरी फैक्ट्री में काम करता था. बुधवार की दोपहर वह फैक्ट्री से निकल मेन गेट के बाहर गया फिर वह वापस आया और जैसे ही गेट के बगल में बने गार्ड रूम के दरवाजे पर पहुंचा, अचानक वहीं गिर गया. आसपास मौजूद लोग दौड़े और उसको तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने कैलाश को मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संभवत: युवक को साइलेंट अटैक आया था जिसकी वजह से उसकी जान गई.
- शिवपुरी में खाना खाते वक्त गिरा जयदीप, हार्ट अटैक से 14 साल के लड़के की मौत
- 18 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत, रात में कॉम्पिटिटिव एग्जाम की कर रहा था तैयारी
सालों से फैक्ट्री में करता था काम
बताया जा रहा है कि कैलाश अपने परिवार (पत्नी और दो बच्चों) के साथ पटेल नगर में रहता था और मजदूरी का काम करता था. जबकि उसका एक भाई भी है, जो मारुति नगर में रहता है. परिजन ने बताया कि कैलाश को किसी भी प्रकार की कोई गंभीर बीमारी नहीं थी. वह सालों से फैक्ट्री में काम करता था. इंदौर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि "शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.