ETV Bharat / state

ठेलों को प्रशासन का ठेंगा, मोडिफाइड वाहन में नहीं होगा सड़क पर कारोबार - INDORE HAND CART WILL SIZED

इंदौर में कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक कर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त करने दिए निर्देश, सड़क पर खड़े हाथ ठेले होंगे जब्त.

INDORE HAND CART WILL SIZED
मोडिफाइड वाहन में नहीं होगा सड़क पर कारोबार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 3, 2025 at 4:28 PM IST

3 Min Read

इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर में अब मुख्य सड़कों के आसपास या बाजार जाकर हाथ ठेलों पर व्यापार नहीं हो सकेगा. शहर में ट्रैफिक सुधार की मुहिम के चलते हाथ ठेलों और मॉडिफाइड गाड़ी पर व्यापार व्यवसाय प्रतिबंधित रहेगा. कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक कर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं.

फुटपाथ पर रखे हाथ ठेले और सामान होंगे जब्त

दरअसल, इंदौर शहर के यातायात सुधार के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इसके लिये जिला प्रशासन, नगर निगम, यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मुहिम चलाई जा रही है. इस मुहिम के तहत सड़कों और फुटपाथ पर सामग्री रखी होने पर उन्हें जब्त की जायेगी. यातायात बाधित करने वाले ठेलों और अन्य वाहनों जब्त किया जाएगा. वाहनों से सामग्री बेचने वाहनों का पंजीयन निरस्त किए जाएंगे. उन्होंने कहा ऐसे वहां जो मोटरसाइकिल आदि को मॉडिफाइड करके हाथ ठेले के रूप में तैयार किए जाते हैं, उन पर भी रोक लगाई जाएगी.

इंदौर ट्रैफिक दुरस्त करने के निर्देश (ETV Bharat)

ठेलों पर व्यापार प्रतिबंधित

वहीं मुख्य सड़कों पर ठेलों पर व्यापार व्यवसाय प्रतिबंधित रहेगा. उन्होंने कहा सड़कों के चिन्हित ब्लेक स्पॉट पर तकनीकी सुधार, मरम्मत और लाइट व्यवस्था के कार्य किये जायेंगे. शहर के अनेक चौराहों के लेफ्ट टर्न चौड़े किये जायेंगे. यह निर्णय हाल ही में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान लिया गया है. कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि "शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

इन जगहों को किया गया चिन्हित

इसके तहत शहर के तीन इमली चौराहा, रालामण्डल चौराहा, तेजाजी नगर चौराहा, केलोद करताल फाटा, बायपास रोड, विशेष जूपिटर हॉस्पिटल के सामने तीन इमली रोड, प्रभु तोल-कांटा नेमावर रोड, डेकाथलॉन के सामने, बाईपास ओमेक्स सिटी के सामने, बेस्ट प्राइस के सामने, टाटा शोरूम के सामने, बिचोली अंडरपास आईटी पार्क चौराहा, लवकुश चौराहा, गांधी नगर रिंजलाय फाटा, देवास नाका चौराहा आदि को ब्लेक स्पाट के रूप में चिन्हित किया गया है.

बसों की फिटनेस होगी चेक

यहां सुधार के कार्य जल्द प्रारंभ करने के निर्देश्‍ कलेक्टर आशीष सिंह ने दिये. उन्होंने बताया कि यात्री बसों के फिटनेस की चेकिंग का विशेष अभियान भी चलाया जाएगा. यह अभियान ट्रैफिक एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचालित होगा. बताया गया कि शहर के प्रमुख पिपलियाहाना चौराहा के एमपीईबी वाले लेफ्ट टर्न को जल्द चौड़ा किया जाएगा. इस संबंध में नगर निगम द्वारा टेंडर प्रक्रिया कर ली गई है और कार्य जल्दी शुरू होगा. बैठक में बताया गया कि इंडस्ट्रीज हाउस तिराहा, गीता भवन चौराहा, जीपीओ चौराहा, छावनी चौराहा के लेफ्ट टर्न भी चौड़े किये जायेंगे.

बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिए कि सभी सड़क, पुल संबंधी निर्माण एजेंसिया यह सुनिश्चित करें कि निर्माण के दौरान वाहन चालकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो. डायवर्सन पर संकेतक लगाएं. डायवर्सन की स्थिति अच्छी रहे. वह खराब होते ही उसकी तुरंत मरम्मत कराये.

इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर में अब मुख्य सड़कों के आसपास या बाजार जाकर हाथ ठेलों पर व्यापार नहीं हो सकेगा. शहर में ट्रैफिक सुधार की मुहिम के चलते हाथ ठेलों और मॉडिफाइड गाड़ी पर व्यापार व्यवसाय प्रतिबंधित रहेगा. कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक कर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं.

फुटपाथ पर रखे हाथ ठेले और सामान होंगे जब्त

दरअसल, इंदौर शहर के यातायात सुधार के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इसके लिये जिला प्रशासन, नगर निगम, यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मुहिम चलाई जा रही है. इस मुहिम के तहत सड़कों और फुटपाथ पर सामग्री रखी होने पर उन्हें जब्त की जायेगी. यातायात बाधित करने वाले ठेलों और अन्य वाहनों जब्त किया जाएगा. वाहनों से सामग्री बेचने वाहनों का पंजीयन निरस्त किए जाएंगे. उन्होंने कहा ऐसे वहां जो मोटरसाइकिल आदि को मॉडिफाइड करके हाथ ठेले के रूप में तैयार किए जाते हैं, उन पर भी रोक लगाई जाएगी.

इंदौर ट्रैफिक दुरस्त करने के निर्देश (ETV Bharat)

ठेलों पर व्यापार प्रतिबंधित

वहीं मुख्य सड़कों पर ठेलों पर व्यापार व्यवसाय प्रतिबंधित रहेगा. उन्होंने कहा सड़कों के चिन्हित ब्लेक स्पॉट पर तकनीकी सुधार, मरम्मत और लाइट व्यवस्था के कार्य किये जायेंगे. शहर के अनेक चौराहों के लेफ्ट टर्न चौड़े किये जायेंगे. यह निर्णय हाल ही में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान लिया गया है. कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि "शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

इन जगहों को किया गया चिन्हित

इसके तहत शहर के तीन इमली चौराहा, रालामण्डल चौराहा, तेजाजी नगर चौराहा, केलोद करताल फाटा, बायपास रोड, विशेष जूपिटर हॉस्पिटल के सामने तीन इमली रोड, प्रभु तोल-कांटा नेमावर रोड, डेकाथलॉन के सामने, बाईपास ओमेक्स सिटी के सामने, बेस्ट प्राइस के सामने, टाटा शोरूम के सामने, बिचोली अंडरपास आईटी पार्क चौराहा, लवकुश चौराहा, गांधी नगर रिंजलाय फाटा, देवास नाका चौराहा आदि को ब्लेक स्पाट के रूप में चिन्हित किया गया है.

बसों की फिटनेस होगी चेक

यहां सुधार के कार्य जल्द प्रारंभ करने के निर्देश्‍ कलेक्टर आशीष सिंह ने दिये. उन्होंने बताया कि यात्री बसों के फिटनेस की चेकिंग का विशेष अभियान भी चलाया जाएगा. यह अभियान ट्रैफिक एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचालित होगा. बताया गया कि शहर के प्रमुख पिपलियाहाना चौराहा के एमपीईबी वाले लेफ्ट टर्न को जल्द चौड़ा किया जाएगा. इस संबंध में नगर निगम द्वारा टेंडर प्रक्रिया कर ली गई है और कार्य जल्दी शुरू होगा. बैठक में बताया गया कि इंडस्ट्रीज हाउस तिराहा, गीता भवन चौराहा, जीपीओ चौराहा, छावनी चौराहा के लेफ्ट टर्न भी चौड़े किये जायेंगे.

बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिए कि सभी सड़क, पुल संबंधी निर्माण एजेंसिया यह सुनिश्चित करें कि निर्माण के दौरान वाहन चालकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो. डायवर्सन पर संकेतक लगाएं. डायवर्सन की स्थिति अच्छी रहे. वह खराब होते ही उसकी तुरंत मरम्मत कराये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.