ETV Bharat / state

स्वाद की राजधानी में लीजिए हर जायके का चटकारा, 5 चौपाटी पर मिलती फेमस डिश - INDORE CAPITAL OF TASTE

अपने स्वाद के लिए फेमस इंदौर में एक नहीं बल्कि 5 ऐसी जगह हैं,जहां मीठा, खट्टा से लेकर चटपटे स्वाद का मजा ले सकते हैं.

INDORE CAPITAL OF TASTE
स्वाद की राजधानी में लीजिए हर जायके का चटकारा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 7, 2025 at 5:38 PM IST

3 Min Read

इंदौर: मध्य प्रदेश का इंदौर जिला अपने खान-पान को लेकर देशभर में प्रसिद्ध है. यहां का पोहा जलेबी से लेकर 56 दुकान का हर आइटम अपने आप में अलग स्वाद रखता है. तभी तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर को स्वाद की राजधानी का तमगा दिया हुआ है. कई लोग इंदौर घूमने के साथ ही यहां के स्वाद का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं.

जिसके चलते इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ चाट चौपाटी अपने स्वाद व अलग-अलग जायकों के लिए जानी जाती है. जहां पर देर रात तक अलग-अलग तरह के स्वाद का लोग चटकारा लेते हैं.

इंदौर की 56 दुकान

इंदौर का पोहा जलेबी तो विश्व स्तर पर अपनी अलग ही पहचान कायम कर चुका है, लेकिन इंदौर में पांच ऐसी जगह है, जो खान-पान के लिए पूरे इंदौर के साथ ही देश में भी काफी प्रसिद्ध है. पहले स्थान पर इंदौर का छप्पन दुकान आता है. 56 दुकान पर 56 दुकान मौजूद है. जिसके चलते इस क्षेत्र को 56 दुकान के नाम से जाना जाता है. 56 दुकान पर ही अलग-अलग तरह के स्वाद से संबंधित दुकान मौजूद हैं.

INDORE 56 DUKAAN CHAAT CHOWPATTY
इंदौर में खाने के लिए दुकानों पर लगती है भीड़ (ETV Bharat)

अलग-अलग सैंडविच और गोलगप्पों का मजा

यहां पर आने वाला प्रत्येक व्यक्ति अलग-अलग तरह के सैंडविच, 7 फ्लेवर के गोलगप्पे व मिठाई का मजा उठाना नहीं भूलता है. 56 दुकान पर मौजूद मधुराम स्वीट्स अपनी अलग-अलग मिठाइयों के लिए फेमस है. साथ ही यहां पर जॉनी हॉट डॉग भी मौजूद है, जो अलग तरह से बनाए जाने के लिए जाना जाता है. कई लोग इन दो चीजों को खाने के लिए ही इंदौर की 56 दुकान पर पहुंचते हैं.

INDORE POHA JALEBI FOOD ITEMS
इंदौर का फेमस 56 दुकान (ETV Bharat)

सराफा चाट चौपाटी पर लोगों का हुजूम

दूसरी चाट चौपाटी इंदौर की सराफा चाट चौपाटी. इस चाट चौपाटी में जहां देर रात तक लोग स्वाद का चटकारा उठाते हैं. इस चाट चौपाटी में भी अलग-अलग तरह के जायके लोगों को अपने स्वाद के अनुसार मिलते हैं, लेकिन इस चाट चौपाटी में मौजूद गोल्डन मैन की आइसक्रीम और हेलीकॉप्टर दहीबड़ा मशहूर है.

जोशी जी का हेलीकाप्टर दही बड़ा खाने के लिए यहां पर कई लोग पहुंचते हैं. साथ ही इस चाट चौपाटी में हेलीकॉप्टर दही बड़े के साथ ही कई डिश के काउंटर मौजूद हैं.

INDORE POHA JALEBI FOOD ITEMS
5 चौपाटी पर मिलती फेमस डिश (ETV Bharat)

कालानी नगर में मौजूद तीसरी चाट चौपाटी

इसी कड़ी में तीसरी चाट चौपाटी इंदौर के कालानी नगर पर मौजूद है. कालानी नगर पर मौजूद चाट चौपाटी में सबसे अधिक वहां पर मौजूद थापा का मंचूरियन फेमस है. कई लोग उसके मंचूरियन को खाने के लिए आते हैं.

स्कीम-54 पर लीजिए स्वाद का मजा

इसी तरह से चौथी चौपाटी स्कीम नंबर 54 में मौजूद है. वहां पर भी काफी भीड़ लगती है.

INDORE 5 FAMOUS PLACES FOR EAT
इंदौर में लीजिए हर स्वाद का मजा (ETV Bharat)

बापट चौराहा जाना मत भूलिए

इसी के साथ इंदौर के बापट चौराहे पर मौजूद चाट चौपाटी में भी लोग पहुंचते हैं, लेकिन इंदौर की दो चाट चौपाटी अपनी एक अलग पहचान रखती है. वहां पर मौजूद दुकान अपने अलग-अलग स्वाद के फ्लेवर के लिए फेमस है.

इंदौर: मध्य प्रदेश का इंदौर जिला अपने खान-पान को लेकर देशभर में प्रसिद्ध है. यहां का पोहा जलेबी से लेकर 56 दुकान का हर आइटम अपने आप में अलग स्वाद रखता है. तभी तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर को स्वाद की राजधानी का तमगा दिया हुआ है. कई लोग इंदौर घूमने के साथ ही यहां के स्वाद का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं.

जिसके चलते इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ चाट चौपाटी अपने स्वाद व अलग-अलग जायकों के लिए जानी जाती है. जहां पर देर रात तक अलग-अलग तरह के स्वाद का लोग चटकारा लेते हैं.

इंदौर की 56 दुकान

इंदौर का पोहा जलेबी तो विश्व स्तर पर अपनी अलग ही पहचान कायम कर चुका है, लेकिन इंदौर में पांच ऐसी जगह है, जो खान-पान के लिए पूरे इंदौर के साथ ही देश में भी काफी प्रसिद्ध है. पहले स्थान पर इंदौर का छप्पन दुकान आता है. 56 दुकान पर 56 दुकान मौजूद है. जिसके चलते इस क्षेत्र को 56 दुकान के नाम से जाना जाता है. 56 दुकान पर ही अलग-अलग तरह के स्वाद से संबंधित दुकान मौजूद हैं.

INDORE 56 DUKAAN CHAAT CHOWPATTY
इंदौर में खाने के लिए दुकानों पर लगती है भीड़ (ETV Bharat)

अलग-अलग सैंडविच और गोलगप्पों का मजा

यहां पर आने वाला प्रत्येक व्यक्ति अलग-अलग तरह के सैंडविच, 7 फ्लेवर के गोलगप्पे व मिठाई का मजा उठाना नहीं भूलता है. 56 दुकान पर मौजूद मधुराम स्वीट्स अपनी अलग-अलग मिठाइयों के लिए फेमस है. साथ ही यहां पर जॉनी हॉट डॉग भी मौजूद है, जो अलग तरह से बनाए जाने के लिए जाना जाता है. कई लोग इन दो चीजों को खाने के लिए ही इंदौर की 56 दुकान पर पहुंचते हैं.

INDORE POHA JALEBI FOOD ITEMS
इंदौर का फेमस 56 दुकान (ETV Bharat)

सराफा चाट चौपाटी पर लोगों का हुजूम

दूसरी चाट चौपाटी इंदौर की सराफा चाट चौपाटी. इस चाट चौपाटी में जहां देर रात तक लोग स्वाद का चटकारा उठाते हैं. इस चाट चौपाटी में भी अलग-अलग तरह के जायके लोगों को अपने स्वाद के अनुसार मिलते हैं, लेकिन इस चाट चौपाटी में मौजूद गोल्डन मैन की आइसक्रीम और हेलीकॉप्टर दहीबड़ा मशहूर है.

जोशी जी का हेलीकाप्टर दही बड़ा खाने के लिए यहां पर कई लोग पहुंचते हैं. साथ ही इस चाट चौपाटी में हेलीकॉप्टर दही बड़े के साथ ही कई डिश के काउंटर मौजूद हैं.

INDORE POHA JALEBI FOOD ITEMS
5 चौपाटी पर मिलती फेमस डिश (ETV Bharat)

कालानी नगर में मौजूद तीसरी चाट चौपाटी

इसी कड़ी में तीसरी चाट चौपाटी इंदौर के कालानी नगर पर मौजूद है. कालानी नगर पर मौजूद चाट चौपाटी में सबसे अधिक वहां पर मौजूद थापा का मंचूरियन फेमस है. कई लोग उसके मंचूरियन को खाने के लिए आते हैं.

स्कीम-54 पर लीजिए स्वाद का मजा

इसी तरह से चौथी चौपाटी स्कीम नंबर 54 में मौजूद है. वहां पर भी काफी भीड़ लगती है.

INDORE 5 FAMOUS PLACES FOR EAT
इंदौर में लीजिए हर स्वाद का मजा (ETV Bharat)

बापट चौराहा जाना मत भूलिए

इसी के साथ इंदौर के बापट चौराहे पर मौजूद चाट चौपाटी में भी लोग पहुंचते हैं, लेकिन इंदौर की दो चाट चौपाटी अपनी एक अलग पहचान रखती है. वहां पर मौजूद दुकान अपने अलग-अलग स्वाद के फ्लेवर के लिए फेमस है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.