इंदौर : जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 15 अप्रैल को होने जा रहे हैं, इसे लेकर लेकर तमाम तरह की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. कोर्ट में चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और निर्विरोध हो इसके लिए अलग से कमेटी का गठन किया गया है. चुनाव समिति के साथ ही 150 सदस्य चुनाव संपन्न कराएंगे. इसके लिए 1500 स्क्वेयर फीट में व्हाइट हाउस बनाया जाएगा.
कोर्ट परिसर में चुनाव की तैयारी पूरी
इंदौर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में 4739 अभिभाषक मतदाता हिस्सा लेंगे. चुनाव को लेकर कोर्ट परिसर में बनाए जा रहे व्हाइट हाउसमें 7 बूथ वोटिंग के लिए निर्मित किए जाएंगे. इसमें 6 पुरुषों अभिभाषक के लिए आरक्षित रहेंगे, तो वहीं एक बूथ पर महिला अभिभाषक अपना मतदान कर सकेंगी. पूरे चुनाव में 11 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं.
अध्यक्ष समेत इन पदों के लिए चुनाव
जिला बार एसोसिशन के चुनाव अधिकारी विवेक बाफना और एडवोकेट श्याम डांगी ने बताया, '' जिला बार एसोसिशन के चुनाव में अध्यक्ष, सचिव ,सह सचिव, कोषाध्यक्ष, सहित अन्य पदों पर चार-चार प्रत्याशी हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, 6 पद सदस्यों के लिए हैं जिन पर भी प्रत्याशी चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं. चुनाव का फैसला भी देर रात तक ही घोषित किया जाएगा. इसी को लेकर अब कोर्ट परिसर में ही तमाम प्रत्याशी विभिन्न तरह से चुनाव प्रचार कर जनसंपर्क भी करते हुए नजर आ रहे हैं और अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें -