ETV Bharat / state

इंदौर में पद्मश्री जनक पलटा के साथ बैंक मैनेजर ने किया 'खेल', CBI ने दर्ज की FIR - PADMASHREE JANAK PALATA CHEATED

इंदौर में पद्मश्री जनक पलटा के साथ धोखाधड़ी. बैंक कर्मचारी ने फर्जीवाड़ा कर मोटी चपत लगा दी.

Padmashree Janak Palata cheated
इंदौर में पद्मश्री जनक पलटा के साथ धोखाधड़ी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 2:11 PM IST

2 Min Read

इंदौर : इंदौर में पद्मश्री जनक पलटा के साथ एक बड़े सरकारी बैंक के मैनेजर ने धोखाधड़ी की. बैंक मैनेजर दिनेश डोंगरे के खिलाफ सीबीआई ने प्रकरण दर्ज किया है. आर्थिक अनियमितताओं को लेकर बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी सूचना सीबीआई को दी थी. सीबीआई ने मामले की जांच कर मैनेजर दिनेश डोंगरे के खिलाफ एफआरआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

10 लाख रुपये अन्य खाते में किए् ट्रांसफर

बैंक अधिकारियों ने सीबीआई में शिकायत कर बताया था "दिनेश डोंगरे बिचोली मरदाना शाखा में मैनेजर थे. इस दौरान उन्होंने पद्मश्री और समाजसेवी जनक पलटा के अकाउंट में जमा राशि को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किा . पद्मश्री जनक पलटा ने 1 जून 2020 को स्पेशल टर्म डिपॉजिट करवाया था. इस राशि में से साढ़े 12 लाख रुपए डोंगरे ने अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए. इसी में से 10 लाख रुपए बैंक मैनेजर दिनेश डोंगरे ने पंकज जीनवाल के खाते में ट्रांसफर किए."

बैंक मैनेजर पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी

मामले का खुलासा होने पर बैंक के वरिष्ठ अफसरों ने पहले कई खातों की जांच करवाई. मामला पकड़ में आने के बाद सीबीआई से शिकायत की गई. सीबीआई ने प्रारंभिक जांच में मामला सही पाया. इसके बाद बैंक मैनेजर दिनेश डोंगरे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. अब सीबीआई ने बैंक मैनेजर को गिरफ्तार करने की तैयारी की है. बता दें कि लोग बड़े भरोसे के साथ सरकारी बैंकों पर भरोसा करते हैं लेकिन इस प्रकार कर्मचारी बैंक की साख को मिट्टी में मिलाने में कसर नहीं छोड़ते.

इंदौर : इंदौर में पद्मश्री जनक पलटा के साथ एक बड़े सरकारी बैंक के मैनेजर ने धोखाधड़ी की. बैंक मैनेजर दिनेश डोंगरे के खिलाफ सीबीआई ने प्रकरण दर्ज किया है. आर्थिक अनियमितताओं को लेकर बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी सूचना सीबीआई को दी थी. सीबीआई ने मामले की जांच कर मैनेजर दिनेश डोंगरे के खिलाफ एफआरआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

10 लाख रुपये अन्य खाते में किए् ट्रांसफर

बैंक अधिकारियों ने सीबीआई में शिकायत कर बताया था "दिनेश डोंगरे बिचोली मरदाना शाखा में मैनेजर थे. इस दौरान उन्होंने पद्मश्री और समाजसेवी जनक पलटा के अकाउंट में जमा राशि को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किा . पद्मश्री जनक पलटा ने 1 जून 2020 को स्पेशल टर्म डिपॉजिट करवाया था. इस राशि में से साढ़े 12 लाख रुपए डोंगरे ने अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए. इसी में से 10 लाख रुपए बैंक मैनेजर दिनेश डोंगरे ने पंकज जीनवाल के खाते में ट्रांसफर किए."

बैंक मैनेजर पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी

मामले का खुलासा होने पर बैंक के वरिष्ठ अफसरों ने पहले कई खातों की जांच करवाई. मामला पकड़ में आने के बाद सीबीआई से शिकायत की गई. सीबीआई ने प्रारंभिक जांच में मामला सही पाया. इसके बाद बैंक मैनेजर दिनेश डोंगरे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. अब सीबीआई ने बैंक मैनेजर को गिरफ्तार करने की तैयारी की है. बता दें कि लोग बड़े भरोसे के साथ सरकारी बैंकों पर भरोसा करते हैं लेकिन इस प्रकार कर्मचारी बैंक की साख को मिट्टी में मिलाने में कसर नहीं छोड़ते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.