इंदौर: आजाद नगर पुलिस को शराब और बीयर की तस्करी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मंगलवार को पुलिस ने सायरन बजाते हुए जा रही एक कार को पकड़ा है, जिसके अंदर से 45 पेटी बियर बरामद हुई है. पुलिस ने बियर और कार के साथ तस्करों को हिरासत में ले लिया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से अलग-अलग राज्यों के नंबर प्लेट भी मिले हैं. पुलिस आरोपियों से पूरे मामले की बारीकी से पूछताछ कर रही है.
सायरन बजाकर भाग रहे थे तस्कर
आजाद नगर पुलिस को बुधवार को सूचना मिली थी कि एक कार से 2 लोग अवैध बियर लेकर जा रहे हैं. पुलिस ने कार की घेराबंदी करने की कोशिश की तो उसमें सवार स्मगलर सायरन बजाते हुए कार लेकर भागने लगे. पुलिस ने किसी तरह घेराबंदी करके कार को रोक लिया. तलाशी लेने पर कार के अंदर से बियर की 45 पेटियां मिलीं. जिसकी मात्रा करीब 540 लीटर है. साथ ही गाड़ी में गुजरात और तमिलनाडु की कार के नंबर प्लेटें भी मिलीं. कार में सवार दोनों आरोपी पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए सायरन बजाकर निकलने की कोशिश कर रहे थे.
मोटर व्हीकल एक्ट की भी धारा लगाई जाएगी
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो यह बियर पीथमपुर में एक पार्टी को डिलीवरी करने जा रहे थे. पुलिस ने अवैध बियर और कार सहित दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ कर रही है. इंदौर के एडिशल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया, "अवैध शराब और बियर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में हमें बड़ी सफलता हाथ लगी है.
आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. हम ये भी पता करेंगे कि पकड़ी गई कार चोरी की तो नहीं है. ठेकेदार और इनके अलावा जो भी इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने गाड़ी की डिजाइन से छेड़छाड़ की है, जो मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है. आरोपियों पर मोटर व्हीकल एक्ट की भी धारा लगाई जाएगी."