इंदौर: शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसों में एक बच्ची की मौत हो गई जबकि एक बच्चा खुले चैंबर में गिर गया. जिसे किसी तरह से बाहर निकाल लिया गया. चेंबर में गिरने की वजह से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं, दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
खेलते समय पानी के हौद में गिरी बच्ची
पहली घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की है. क्षेत्र में रहने वाले आजाद कुमार बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. उनकी 5 साल की बेटी श्रेया सोमवार को अपनी छत पर खेल रही थी, इसी बीच खेलते हुए वह सीढ़ियों से लुढ़कते हुए घर में बने हौद में गिर गई. हौद में पानी भरा हुआ था. जिसमें डूबने से बच्ची की मौत हो गई. इसका खुलासा तब हुआ, जब बच्ची बहुत देर तक घर नहीं पहुंची. परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया तो उनकी नजर पानी के हौद में पड़ी, जिसमें बच्ची उतरा रही थी.
बच्ची की हौद में डूबने से हुई मौत
उसे तत्काल बाहर निकल गया इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, "घर में बने होद में बच्ची की डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में परिजनों के बयानों के आधार पर मृग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
लोगों की सूझबूझ से बची बच्चे की जान
दूसरी घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में घटी. यहां नगर निगम के खुले चैंबर में 5 साल का बच्चा खेलते समय अचानक से गिर गया, लेकिन जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त वहां लोग मौजूद थे. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और रस्सी डालकर बच्चे को बचाने में जुट गए. तकरीबन 5 से 7 मिनट में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल, इस मामले में परिजनों ने इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
- स्कूल बस ने 8 वाहनों को मारी टक्कर, डोली से पहले महिला डॉक्टर का उठा जनाजा
- गुजरात जा रही बस का भीषण एक्सीडेंट, 3 यात्रियों की मौत, सतना में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
नगर निगम की लापरवाही से हुआ हादसा
बच्चे के परिजनों का कहना है कि अगर नगर निगम के कर्मचारियों ने चेंबर को ढका होता तो यह हदसा होता ही नहीं. वहीं सूचना पर पहुंची चंदन नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल करने में जुटी गई है. इस पर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है, "प्रारंभिक तौर पर जिस तरह से परिजनों ने शिकायत की है उस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है."