इंदौर: महिला पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बीते दिन योजनाबद्ध तरीके से महिला पर हमला किया गया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. वहीं, इस घटना को अंजाम देने वाले दुर्लभ कश्यप गैंग से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. पकड़े गए 1 आरोपी ने अपने सीने पर गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का टैटू भी बनवा रखा है.
महिला की हत्या के लिए 3 लाख की सुपारी
दरअसल, बताया जा रहा है कि इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र निवासी दवा कारोबारी मनीष वाधवानी का विवाद सोसायटी का मेंटेनेंस देखने वाली महिला संध्या शर्मा से हो गया. जिसका बदला लेने के लिए उसने 3 लाख की सुपारी दुर्लभ गैंग से जुड़े बदमाशों को दी थी. जिसके बाद आरोपियों ने संध्या शर्मा पर धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने की कोशिश की. संध्या शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गई हैं.
पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले की सूचना मिलने पर अन्नपूर्णा पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें घटना को अंजाम देने सहित उन्हें सुपारी देने का आरोपी भी शामिल है. पकड़े गए पांचों आरोपी अमन, शुभम, विक्रम, साहिल और मनीष वाधवानी से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, सीने पर कुख्यात गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का टैटू बनाने को लेकर आरोपी ने बताया कि "दुर्लभ कश्यप का वीडियो देखते थे. जिसके चलते उसी की तरह बनना चाहते थे. इसलिए सीने पर दुर्लभ कश्यप का टैटू बनाया था."
- दुर्लभ कश्यप बनने की चाहत ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, भाजपा नेता की हत्या का भी है आरोप
- कुख्यात आरोपी दुर्लभ कश्यप की हत्या, फेसबुक से गैंग बनाकर करता था क्राइम
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी पुलिस खंगाल रही है. डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि "हत्या के उद्देश्य से महिला पर हमला किया गया था. इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है." इसके साथ ही उन्होंने कहा, "किसी भी गैंगस्टर को फॉलो करना यूथ के लिए अच्छा नहीं है. यदि कोई इस तरह के एलिमेंट्स को फॉलो करेगा तो उसका हस्र भी यही होगा, जो इन आरोपियों का हुआ है."