इंदौर : शहर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र से 18 साल के युवक की मौत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. युवक कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए देर रात तक पढ़ाई कर रहा था, इसके बाद अचानक उसे सीने में तेज दर्द हुआ. जब तक युवक का भाई उसे अस्पताल लेकर पहुंचा उसकी पहले ही मौत हो गई.
प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक आने के कारण मौत होने की पुष्टि हुई है, वहीं पुलिस मृतक के भाई के बयानों के आधार पर जांच करने में जुटी हुई है.
पल भर में चली गई पीयूष की जान
मामला इंदौर के भंवरकुंआ थाना क्षेत्र के चितावद का है, बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय पीयूष अपने बड़े भाई के साथ किराए का कमरा लेकर रहता था. शुक्रवार देर रात तक वह कमरे में एग्जाम की तैयारी करने के लिए पढ़ाई कर रहा था. तभी उसे अचानक से सीने में दर्द हुआ और कमरे में ही सो रहे अपने भाई को उसने ये बात बताई.

भाई ने युवक के सीने में दर्द का मलहम लगाया और कुछ दवाइयां दी, लेकिन दर्द कम नहीं होने के चलते भाई उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई.
मानसिक तनाव व चिंता से युवकों को खतरा
डॉक्टरों ने प्रारंभिक तौर पर पुलिस और परिजनों को साइलेंट अटैक मौत का कारण बताया है. वहींं, एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, ''प्रारंभिक तौर पर संभवत: हार्ट अटैक आने के कारण ही मौत होने की पुष्टि हुई है. वहीं हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. विनीत पांडे का कहना है कि तेज गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन, मानसिक तनाव व अत्यधिक चिंता के चलते इस तरह के मामले सामने आते हैं और संभवत: यही कारण है कि 18 वर्षीय युवक की इससे मौत हो गई.''
यह भी पढ़ें - बर्थडे के दिन दिल की धड़कनें हुईं बंद, जन्मदिन की खुशियां मातम में बदली
गौरतलब है कि इंदौर में पिछले ही हफ्ते एक 17 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. यहां नव युवकों की हार्ट अटैक से मौत की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं.