ETV Bharat / state

SSB ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से विदेशी नागरिक को किया गिरफ्तार, भारत में करना चाहता था बिजनेस - FOREIGN NATIONAL ARRESTED IN BIHAR

मधुबनी के बतौन्हा चेक पोस्ट से एसएसबी ने एक विदेशी नागरिक को पासपोर्ट एवं वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

मधुबनी में एसएसबी ने विदेशी नागरिक को किया गिरफ्तार
मधुबनी में एसएसबी ने विदेशी नागरिक को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 14, 2025 at 2:02 PM IST

2 Min Read

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में एक विदेशी नागरिक को पासपोर्ट एवं वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 48वीं वाहिनी एसएसबी के जवानों ने बतौन्हा चेक पोस्ट पर तैनात सतर्क जवानों ने गिरफ्तार किया है. घटना के समय एक ऑटो रिक्शा, जिसमें अनेक सवारियां थी भारत की ओर से नेपाल की ओर जा रहा था.

मधुबनी में विदेशी नागरिक गिरफ्तार: जांच के दौरान एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई पूछताछ करने पर उसने अपना नाम एन किंग्सले बताया. वह सेनेगल (पश्चिम अफ्रीका) का रहने वाला है. उसने पहचान स्वरूप अपना पासपोर्ट प्रस्तुत किया. पूछताछ में उसने बताया कि वह व्यवसाय के उद्देश्य से भारत आया था.

नाइजीरिया से आया था काठमांडू: गिरफ्तार विदेशी नागरिक के पास उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार वह पहले नाइजीरिया से काठमांडू, फिर काठमांडू से भारत आया और ई-वीजा के तहत तीन महीने तक नई दिल्ली में रहा. निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद वह काठमांडू गया. जहां से कथित रूप से इलाज के लिए नई दिल्ली आया, लेकिन उसके पास इस यात्रा या इलाज से संबंधित कोई वैध दस्तावेज या प्रमाण नहीं था.

अवैध रूप से नेपाल में कर रहा था प्रवेश: बताया जाता है कि नई दिल्ली से पुनः काठमांडू जाते समय वह अवैध रूप से सड़क मार्ग से नेपाल में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था. पासपोर्ट अधिनियम एवं वीजा नियमों का उल्लंघन है. सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा उसे तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया गया. जरूरी पूछताछ के उपरांत उसे अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना जयनगर को सौंप दिया गया है.

"सीमा पर इस प्रकार की संदिग्ध एवं गैरकानूनी गतिविधियों के प्रति सशस्त्र सीमा बल पूरी तरह सतर्क एवं प्रतिबद्ध है. किसी भी प्रकार की अवैध घुसपैठ अथवा कानून उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीमा प्रकाश से तेज करने के कारण ही यह सफलता मिली है." - गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर

ये भी पढ़ें

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में एक विदेशी नागरिक को पासपोर्ट एवं वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 48वीं वाहिनी एसएसबी के जवानों ने बतौन्हा चेक पोस्ट पर तैनात सतर्क जवानों ने गिरफ्तार किया है. घटना के समय एक ऑटो रिक्शा, जिसमें अनेक सवारियां थी भारत की ओर से नेपाल की ओर जा रहा था.

मधुबनी में विदेशी नागरिक गिरफ्तार: जांच के दौरान एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई पूछताछ करने पर उसने अपना नाम एन किंग्सले बताया. वह सेनेगल (पश्चिम अफ्रीका) का रहने वाला है. उसने पहचान स्वरूप अपना पासपोर्ट प्रस्तुत किया. पूछताछ में उसने बताया कि वह व्यवसाय के उद्देश्य से भारत आया था.

नाइजीरिया से आया था काठमांडू: गिरफ्तार विदेशी नागरिक के पास उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार वह पहले नाइजीरिया से काठमांडू, फिर काठमांडू से भारत आया और ई-वीजा के तहत तीन महीने तक नई दिल्ली में रहा. निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद वह काठमांडू गया. जहां से कथित रूप से इलाज के लिए नई दिल्ली आया, लेकिन उसके पास इस यात्रा या इलाज से संबंधित कोई वैध दस्तावेज या प्रमाण नहीं था.

अवैध रूप से नेपाल में कर रहा था प्रवेश: बताया जाता है कि नई दिल्ली से पुनः काठमांडू जाते समय वह अवैध रूप से सड़क मार्ग से नेपाल में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था. पासपोर्ट अधिनियम एवं वीजा नियमों का उल्लंघन है. सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा उसे तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया गया. जरूरी पूछताछ के उपरांत उसे अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना जयनगर को सौंप दिया गया है.

"सीमा पर इस प्रकार की संदिग्ध एवं गैरकानूनी गतिविधियों के प्रति सशस्त्र सीमा बल पूरी तरह सतर्क एवं प्रतिबद्ध है. किसी भी प्रकार की अवैध घुसपैठ अथवा कानून उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीमा प्रकाश से तेज करने के कारण ही यह सफलता मिली है." - गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.