ETV Bharat / state

यात्रियों का लगेज लिए बिना उड़ी फ्लाइट, 24 घंटे आसमान में ताकते रहे बैग मालिक - RAJ BHOJ AIRPORT BHOPAL

मंगलवार का दिन हवाई पैसेंजर्स के लिए रहा गफलत भरा. इंडिगो फ्लाइट दिल्ली से यात्रियों को लेकर भोपाल पहुंची. लेकिन सामान एयरपोर्ट पर ही छोड़ा.

RAJ BHOJ AIRPORT BHOPAL
यात्रियों का लगेज लिए बिना उड़ गई फ्लाइट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 16, 2025 at 12:27 PM IST

2 Min Read

भोपाल: भोपाल के राजाभोज विमान तल पर दिल्ली से लौटी फ्लाइट के बाद अजीब स्थिति बन गई. फ्लाइट से उतरने के बाद जब पैसेंजर अपना बैगेज लेने के लिए पहुंचे तो काफी मशक्कत के बाद भी उन्हें अपने बैगेज ही नहीं मिल पाए. बाद में पता चला कि फ्लाइट से वे तो दिल्ली से भोपाल आ गए, लेकिन सामान दिल्ली में ही छूट गया. बताया गया कि यह गफलत दिल्ली एयरपोर्ट भवन और रनवे के मेंटेनेंस कार्य की वजह से हुआ है. अब इन यात्रियों का सामान एक दिन बाद आज बुधवार सुबह भोपाल एयरपोर्ट पहुंचा.

एयरपोर्ट पर ही रह गया सामान
भोपाल और दिल्ली के बीच इंडिगो की 6 अलग-अलग उड़ानें संचालित हो रही हैं. इन सभी फ्लाइट का टर्मिनल निर्धारित है. लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर चल रहे मेंटेनेंस कार्य की वजह से फ्लाइट के टेकऑफ और लैंडिंग का टर्मिनल बदला जा रहा है. इसकी वजह से दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना हुई फ्लाइट संख्या ई-6 2172 में यात्री तो सवार हो गए, लेकिन उनके सामान को फ्लाइट में नहीं रखा जा सका और सामान दिल्ली एयरपोर्ट पर ही छूट गया.

इसका पता तब चला जब यात्री भोपाल एयरपोर्ट पर उतरे और अपना लगेज लेने पहुंचे. यात्री अपना सामान लेने के लिए बेल्ट पर खड़े रहे, लेकिन उनका सामान नजर ही नहीं आया. बाद में पूछताछ के बाद पता चला कि उनके सामान को दिल्ली में ही छोड़कर फ्लाइट टेकऑफ हुई है. सामान न मिलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

एयरपोर्ट प्रबंधन ने तत्काल की बात
उधर, मामला सामने आने के बाद भोपाल राजा भोज एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल इंडिगो के दिल्ली हेड क्वार्टर बात की. एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि, ''जिन भी यात्रियों का सामान छूट गया है, उसे आज बुधवार सुबह की फ्लाइट से भोपाल बुला लिया गया है.'' आमतौर पर इस तरह की गफलत नहीं होती. उधर बताया जा रहा है कि दिल्ली में एयरपोर्ट भवन और रनवे के मेंटेनेंस को लेकर चल रहे काम के चलते कई उड़ानों को कैंसल किया गया है. मंगलवार रात की दिल्ली उड़ान को भी कैंसल किया गया है.

भोपाल: भोपाल के राजाभोज विमान तल पर दिल्ली से लौटी फ्लाइट के बाद अजीब स्थिति बन गई. फ्लाइट से उतरने के बाद जब पैसेंजर अपना बैगेज लेने के लिए पहुंचे तो काफी मशक्कत के बाद भी उन्हें अपने बैगेज ही नहीं मिल पाए. बाद में पता चला कि फ्लाइट से वे तो दिल्ली से भोपाल आ गए, लेकिन सामान दिल्ली में ही छूट गया. बताया गया कि यह गफलत दिल्ली एयरपोर्ट भवन और रनवे के मेंटेनेंस कार्य की वजह से हुआ है. अब इन यात्रियों का सामान एक दिन बाद आज बुधवार सुबह भोपाल एयरपोर्ट पहुंचा.

एयरपोर्ट पर ही रह गया सामान
भोपाल और दिल्ली के बीच इंडिगो की 6 अलग-अलग उड़ानें संचालित हो रही हैं. इन सभी फ्लाइट का टर्मिनल निर्धारित है. लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर चल रहे मेंटेनेंस कार्य की वजह से फ्लाइट के टेकऑफ और लैंडिंग का टर्मिनल बदला जा रहा है. इसकी वजह से दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना हुई फ्लाइट संख्या ई-6 2172 में यात्री तो सवार हो गए, लेकिन उनके सामान को फ्लाइट में नहीं रखा जा सका और सामान दिल्ली एयरपोर्ट पर ही छूट गया.

इसका पता तब चला जब यात्री भोपाल एयरपोर्ट पर उतरे और अपना लगेज लेने पहुंचे. यात्री अपना सामान लेने के लिए बेल्ट पर खड़े रहे, लेकिन उनका सामान नजर ही नहीं आया. बाद में पूछताछ के बाद पता चला कि उनके सामान को दिल्ली में ही छोड़कर फ्लाइट टेकऑफ हुई है. सामान न मिलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

एयरपोर्ट प्रबंधन ने तत्काल की बात
उधर, मामला सामने आने के बाद भोपाल राजा भोज एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल इंडिगो के दिल्ली हेड क्वार्टर बात की. एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि, ''जिन भी यात्रियों का सामान छूट गया है, उसे आज बुधवार सुबह की फ्लाइट से भोपाल बुला लिया गया है.'' आमतौर पर इस तरह की गफलत नहीं होती. उधर बताया जा रहा है कि दिल्ली में एयरपोर्ट भवन और रनवे के मेंटेनेंस को लेकर चल रहे काम के चलते कई उड़ानों को कैंसल किया गया है. मंगलवार रात की दिल्ली उड़ान को भी कैंसल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.