नई दिल्ली: एयर यात्रियों के लिए इंडिगो विमान से जुड़ी बड़ी खबर है. अगर आप 15 अप्रैल को इंडिगो के विमान से सफर कर रहे हैं तो एक बार फिर से अपनी टिकट और टर्मिनल चेक कर लें, क्योंकि मंगलवार से इंडिगो की कोई भी फ्लाइट टर्मिनल 2 से उड़ान नहीं भरेगी. सभी उड़ानों को टर्मनिल 1 पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इंडिगो की ओर से ये औपचारिक जानकारी अपने यात्रियों के लिए साझा की गई है.
सूचना के मुताबिक कल यानि 15 अप्रैल से इंडिगो फ्लाइट्स दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से उड़ाने नहीं भरेंगी. इंडिगो की सभी फ्लाइट्स या तो T-1 (टर्मिनल 1) से उड़ान भरेंगी या T-3 (टर्मनिल 3) से.
IndiGo has announced that effective 15 April 2025, all its flights arriving to and departing from Terminal 2 will operate to/from Terminal 1. With the implementation of this change, IndiGo will now operate from Terminal 1 and Terminal 3 of Indira Gandhi International Airport, New… pic.twitter.com/TDeULUHhVO
— ANI (@ANI) April 14, 2025
इंडिगो की ओर से आधिकारिक रूप से जानकारी दी गई है कि 15 अप्रैल 2025 से टर्मिनल 2 पर आने और वहां से प्रस्थान करने वाली सभी उड़ानें टर्मिनल 1 से संचालित होंगी. इस परिवर्तन के कार्यान्वयन के साथ, इंडिगो अब इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, नई दिल्ली के टर्मिनल 1 और टर्मिनल 3 से संचालित होगी. '#6ETravelAdvisory 15 अप्रैल, 2025 से, रखरखाव के कारण सभी #DelhiT2 उड़ानें #DelhiT1 पर स्थानांतरित हो जाएंगी'.
#6ETravelAdvisory: From April 15, 2025, all #DelhiT2 flights will shift to #DelhiT1 due to maintenance. Expect possible schedule changes. Check terminal info https://t.co/Cp5tVZLarB and flight status https://t.co/TQCzzykjgA before heading to the airport. pic.twitter.com/KckE5IN4uG
— IndiGo (@IndiGo6E) April 13, 2025
इंडिगो की ओर से यात्रियों को इस बदलाव के बारे में SMS, WHATSAPP के जरिए भी सूचित किया जा रहा है.
इंडिगो ने यात्रियों से की अपील: इसके साथ ही इंडिगो की ओर से यात्रियों को ये सलाह दी गई है कि वो अपनी उड़ान से पहले अपना PNR और टर्मिनल की जानकारी अवश्य चेक कर ले. बता दें कि टर्मिनल 2 की मरम्मत के मद्देनजर फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें- महिला की मौत के बाद इंडिगो विमान की आपात लैंडिंग
ये भी पढ़ें- हवाई यात्रा होगी सस्ती! राज्यसभा से पास हुआ विमान लीजिंग लागत घटाने वाला बिल - AVIATION BILL